Thursday, 13 December 2012

भारतीय नारी की पसंद

कैसे मर्द चाहती है भारतीय नारी की पसंद

भारत में किये गये एक सर्वेक्षण ने मर्द को लेकर भारतीय नारी की पसंद का खुलासा किया है. इस सर्वेक्षण के अनुसार ज़्यादातर भारतीय लड़कियाँ चाहती हैं कि उन्हें ऐसा पति मिले जिसका शादी से पहले यौन संबंध नहीं रहा हो साथ ही उन्हें बेइमान और बेवफ़ा मर्दों से सख़्त नफ़रत है लेकिन ऐसा आदमी पसंद है जो उन्हें समझ स
के.
इस सर्वेक्षण में बदलते ज़माने में लड़कियों की बदलती पसंद के बारे में दस भारतीय शहरों में 2,150 लड़कियों से प्रश्न पूछे गए थे.

अभी तक यह धारणा थी अच्छा पैसा, ज़मीन-जायदाद, अच्छी शक्ल और सेहत वाले मर्दों को लड़कियाँ पति के रूप में पसंद करती हैं. लेकिन सर्वेक्षण के अनुसार, “औरतों की ज़रूरत के प्रति आदमी कितना संवदेनशील है यह ज़्यादा महत्वपूर्ण है.”
”उन्हें अपने जीवनसाथी की बात सुननी चाहिए, उन्हें अपने बराबर सम्मान देना चाहिए और उसे ईमानदार होना चाहिए.”

सेक्स संबंध
अब तक आप अगर यह समझते थे कि साड़ी में लिपटी रहने वाली भारतीय नारी सेक्स के बारे में बात करने से कतराती थी शायद यह सर्वेक्षण पढ़ने के बाद आँखें खुल जाएँ.
सर्वेक्षण के अनुसार, “किसी भी अच्छे रिश्ते के लिए अच्छे सेक्स संबंध होने भी ज़रूरी हैं. यहाँ तक कि ज़्यादा उम्र की महिलाओं के अनुसार भी अच्छे सेक्स संबंध होने ज़रूरी हैं.”
“फिर भी 55 फ़ीसदी महिलाओं का कहना था कि उनके पति का शादी से पहले यौन संबंध नहीं होना चाहिए.”
51 फ़ीसदी महिलाओं ने तो यहाँ तक कहा कि उनके पति को किसी भी तरह के यौन संबंधों का अनुभव भी नहीं होना चाहिए जबकि 37 प्रतिशत का कहना था कि अगर थोड़ा-बहुत अनुभव हो तो भी उन्हें कोई एतराज़ नहीं होगा.

पसंद
तो सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय नारी की मर्दों के बारे में पसंद कुछ इस तरह है-

* सबसे बड़ा गुण यह है कि उसमें अपनी बीबी को समझने की क्षमता हो.
* इसके बाद नंबर आता है ईमानदारी का. साथ ही वह महिलाओं का सम्मान करे, बुद्धिमान हो, घरेलू हो और साथ ही वफ़ादार भी हो.
* फिर प्राथमिकता दी गई है कि उसका झुकाव आध्यात्म की ओर हो. इसके अलावा वह एक अच्छा प्रेमी हो जो सेक्स के बारे में नए तरीक़े से सोच सके.
* मर्द की अच्छी शक्ल और पैसा प्राथमिकता की सूची में सबसे बाद में आता है.

नापसंद
अगर आप ऊपर की सूची में अपने किन्हीं गुणों को पाकर अगर यह सोच रहे हैं कि आपकी संभावनाएँ अच्छी हैं तो ज़रा एक नज़र इधर भी डालें कि भारतीय महिलाओं को क्या नापसंद है?

* भारतीय महिलाओं को खूब शराब पीने वाले से सख़्त नफ़रत है.
* इसके बाद ग़ैर ज़िम्मेदार मर्दों का नंबर आता है और फिर ऐसे मर्दों का जो औरतों के बारे में ग़लत-सलत बातें करते हैं.
* तुनक मिज़ाजी मर्दों से भी उन्हें परेशानी है.

सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश महिलाओं ने कहा कि उन्हें अपनी ज़िंदगी में मर्दों की ज़रूरत है.
84 फ़ीसदी महिलाएँ चाहती हैं कि उनके पति घर के काम में उनका हाथ बटाएँ.
अगर पति किसी और महिला के साथ रंगरेलियाँ मनाएँ तो वे क्या करेंगी?
43 फ़ीसदी महिलाओं ने कहा कि वे रिश्ता तोड़ देंगी जबकि 37 फ़ीसदी महिलाओं ने कहा कि वे घर पर बैठकर मातम मनाएँगी. हाँ! 20 फ़ीसदी महिलाओं ने कहा कि वे भी ग़ैर मर्दों के साथ रंगरेलियाँ मनाना शुरू कर देंगी.

और अगर पति हाथ उठाए तो?
इस पर 35 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे भी अपने पति को एक-दो हाथ जमा देंगी. 31 प्रतिशत रिश्ता तोड़ देंगी और 18 प्रतिशत महिलाएँ इस बारे में चुप्पी साध लेंगी.

Tuesday, 11 December 2012

गुदा मैथुन
कई लेाग गुदा मैथुन का आंनद लेते हैं। जबकि दूसरों को इसमें शर्म आती है और इसे गंदा मानते हैं। गुदा मैथुन को प्रायः वर्जित या निषिद्ध माना जाता है।

क्या अच्छा लगता है?

गुदा को सहलाया जाना अच्छा लग सकता है। गुदा में उंगली प्रवेश कराया जाना भी अच्छा लग सकता है। यदि आप संभोग के दौरान अपने साथी की गुदा में उंगली डालते हैं, तो पहले उंगली पर थूक या चिकनाईयुक्त पदार्थ लगाकर उसे गीला कर लें। जब आप पहली बार छूते हैं तो गुदा-द्वार सिकुड़ कर बंद हो जाता है- इसे मांसपेशी की त्वरित प्रतिक्रिया कहते हैं। कुछ देर तक वहां उंगली लगाए रखें, उसके बाद आप आगे बढ़ सकते हैं।

संभावनाएं
हस्तमैथुन करते समय अपनी गुदा को छूएं।
सेक्स करते समय अपने साथी की गुदा सहलाएं।
गुदा में कोई चीज़, जैसे कि उंगली, लिंग या वाइब्रेटर डालें।
गुदा को जीभ से महसूस करें, इसे कभी-कभी रिमिंग कहते हैं।
अंडकोष और गुदा के बीच के स्थान (मूलाधार या पेरीनियम) को दबाएं और सहलाएं।


पुरस्थ ग्रंथि को छूना
लड़कों की गुदा के कुछ अंदर पुरस्थ ग्रंथि को महसूस किया जा सकता है। यह लड़के के शरीर का बहुत अधिक संवेदनशील अंग हेाता है। यह स्थान, गुदा द्वार से पेट की ओर लगभग 5 सें.मी. अंदर होता है। कुछ लड़कों को उनकी पुरस्थ ग्रथि को छूने से यौन उत्तेजना महसूस होती है। गुदा में उंगली डालकर अंदर-बाहर करने से आप ऐसा किया जा सकता है।
गुदा, जननांग के पास होती है, जहां कई तंत्रिकाओं का अंतिम सिरा होता है और आपको चरम आनंद महसूस होने पर यह संकुचित होती है। इसीलिए गुदा मैथुन अच्छा लगता है।

दर्द
 
गुदा मैथुन करते समय दर्द नहीं होना चाहिए। लेकिन यदि आपको इस बारे में कोई अनुभव नहीं है, तो यह कष्टदायी हो सकता है। सेक्स के समय चिकनाईयुक्त पदार्थ का प्रयोग करें और सहज रहें, तो दर्द चला जाता है। जब गुदा में लिंग प्रवेश कराते समय दर्द होता है, तो उसे सावधानीपूर्वक बाहर निकाल लें, क्योंकि जल्दी करने से और भी अधिक दर्द हो सकता है।
कई लेागों को संभेाग करते समय गुदा को भी इसका हिस्सा बनाया जाना पसंद है। यदि आपको पसंद नहीं है तो बता दें। ज़रूरी नहीं कि आपको सब कुछ पसंद हो!

बिना कठिनाई के गुदा मैथुन करने हेतु सुझाव
- जल्दबाज़ी न करें। सावधानी से और सौम्यता से आरंभ करें, एक-दूसरे को सहज होने का मौका दें।
- हमेशा जल-आधारित चिकनाईयुक्त पदार्थ का प्रयोग करें।
- हमेशा कंडोम का प्रयोग करें। गुदा के अंदर आसानी से संक्रमण हो सकता है। आपकी गुदा की चमड़ी में छोटे-मोटे घाव या खरोंचे आसानी से लग सकती हैं, जिससे एचआईवी या दूसरे यौनसंचारित रोगों के संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है।


यदि आपका कंडोम फट जाता है, तो आपको चिकित्सालय में जाकर डाक्टर से यौनसंचारित रोगों की जांच करानी चाहिए। यदि आपकी इच्छा नहीं है या नहीं हो पाता है तो गुदा मैथुन न करें, कोई और तरीका अपनाएं जिससे आपको आनंद मिलता है।
साफ-सफाई को लेकर चिंतित हैं?
- गुदा मैथुन शुरू करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आप मल त्याग कर चुके हैं। आप साथ-साथ स्नान भी कर सकते हैं।
- यदि गुदा मैथुन के बाद आप योनि-संभोग करते हैं तो नए कंडोम का प्रयोग करें। यदि आपने बिना कंडोम के गुदा मैथुन किया है तो कम से कम अपने लिंग को धोकर साफ़ कर लें। ऐसा ही डिल्डो और वाइब्रेटर का प्रयोग करते समय भी करें।


- यदि आप कोई वस्तु गुदा में प्रवेश कराते हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि यह सही आकार की है। उसका अगला सिरा गोल होना चाहिए और बाहरी सिरा, शेष भाग से चैड़ा होना चाहिए, अन्यथा यह गुदा में खींची जा सकती है और वहीं फंस सकती है।
गुदा मैथुन द्वारा आप गर्भवती नहीं हो सकती हैं। लेकिन यदि शुक्राणु आपकी योनि में प्रवेश कर जाते हैं तो आप गर्भवती हो सकती हैं।

पहली बार
जब आप पहली बार गुदा मैथुन करते हैं तो यह कभी-कभार डरावना और कष्टदायी हो सकता है। अनुभव के साथ यह समस्या दूर हो जाती है, संभोग के समय चिकनाईयुक्त पदार्थ का प्रयोग करें और तनावमुक्त बने रहें।




क्रम
1. सबसे पहले गुदा को छूएं और सहलाएं, जिससे आपको इसके अनुभव का अभ्यास हो जाए। यदि ऐसा करना आपके साथी को अच्छा लगता है, तो आप अपनी उंगली उनकी गुदा में थोड़ी अंदर तक डालकर आगे-पीछे कर सकते हैं।
2. क्या आप इसके आगे बढ़ना चाहेंगे? यदि हाँ, तो अब आप कोई छोटा डिल्डो या बट प्लग (एक खास डिल्डो जो गुदा के लिए ही बनाया गया है) गुदा के अंदर प्रवेष कर सकते हैं, जिससे उंगली से कुछ बड़ी और लिंग से थोड़ी छोटी वस्तु का अभ्यास हो जाए।
3. यदि दोनों अब भी खुश हैं और क्या इसके भी आगे बढ़ना चाहते हैं? आप धीरे से लिंग के अगले सिरे को गुदा के अंदर प्रवेश कराएं - कंडोम तथा बहुत सारे चिकनाईयुक्त पदार्थ का प्रयोग करें! ऐसा धीरे-धीरे और सावधानीपूर्वक करें जिससे आप दोनों को कोई परेशानी न हो। यदि दर्द महसूस होता है, तो धीरे से लिंग बाहर निकाल लें। इसमें जल्दबाज़ी करने से अधिक तकलीफ हो सकती है।


4. क्या अब भी ऐसा करते हुए आप दोनों को अच्छा लगता है? तब लड़का धीरे-धीरे लिंग को गुदा के और अधिक अंदर प्रवेश करा सकते हैं और अपनी गति बढ़ा सकते हैं।

समलैंगिक या विषमलैंगिक
क्या गुदा मैथुन केवल समलैंगिक ही करते हैं? बिलकुल नहीं, विषमलैंगिक भी गुदा मैथुन करते हैं। यह समलैंगिकों तथा विषमलैंगिकों दोनों ही के लिए संभोग करने के तरीकों में से एक तरीका है।

लड़कियों में चरम आनंद या आर्गैज़्म

लड़कियों में चरम आनंद या आर्गैज़्म
जब किसी लड़की को चरम आनंद महसूस होता है, तो योनि और गुदा के आस-पास पेड़ू तल (पेल्विक फ्लोर) की मांसपेशियां एक साथ लयबद्ध तरीके से सिकुड़ती हैं, तनाव में आती हैं और ढीली पड़ती हैं।
कभी-कभार गर्भाशय भी सिकुड़ता है और फैलता है। इस संकुचन से पेडू़ में बहुत अधिक आनंद महसूस होता है। कुछ लड़कियां तो यह आनंद अपने पूरे शरीर में महसूस करती हैं। यह चरम आनंद आपके पूरे शरीर को रोमांचित कर सकता है।
एक से अधिक बार आर्गैज़्म
लड़कियां एक साथ एक से अधिक बार आर्गैज़्म महसूस कर सकती हैं, जिनके बीच अंतर बहुत कम हो सकता है। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि आर्गैज़्म के 10 से 15 सेकेंड बाद टिठनी अपने सामान्य आकार में आ जाती है। और यह फिर से उत्तेजना के लिए तैयार हो जाती है। लड़कों को वीर्यपात के बाद सामान्य होने में इससे अधिक देर लगती है।
आर्गैज़्म महसूस करते समय कुछ लड़कियों की योनि से तरल की धार निकलती है। यह पेशाब नहीं होती, बल्कि योनिस्राव योनि का तरल पदार्थ होता है।

लड़कियां किस प्रकार आर्गैज़्म महसूस कर सकती हैं ?
टिठनी को सहलाएं, उदाहरण के तौर पर उसे उंगली से या जीभ से महसूस कर ऐसा किया जा सकता है। अधिकांश लड़कियों को केवल योनि-सेक्स करने से आर्गैज़्म महसूस नहीं होता। क्योंकि योनि तुलनात्मक रूप से कम संवेदनशील होती है, और केवल योनि में लिंग के अंदर-बाहर होने से टिठनी को पर्याप्त उत्तेजना नहीं मिल पाती। उंगली से सहलाना और मुख मैथुन भी देखें।

जी-स्पोट
कुछ लड़कियों में जी-स्पोट भी मौज़ूद होता है। यह, योनि के तीन-पांच सें. मी. अंदर सामने वाली सतह पर सिक्के के आकार का एक क्षेत्र होता है। कुछ लड़कियों के लिए इसका कोई खास महत्व नहीं होता, लेकिन दूसरों के लिए यह विषेश संवेदनशील होता है। इसे उंगली द्वारा या कुछ विशेष आसनों में मैथुन करते समय उत्तेजित किया जा सकता है।

साथ-साथ चलना
 
क्या आपको लगता है कि आपके पुरुष साथी आपसे पहले आर्गैज़्म महसूस कर लेते हैं? यह पूरी तरह सामान्य बात है। अधिकांश लड़के, लड़कियों की तुलना में जल्दी आर्गैज़्म महसूस कर लेते हैं। एक-दूसरे के साथ-साथ चलने के लिए नीचे कुछ युक्तियां सुझाई गई हैं : ऽ सेक्स में जल्दबाजी न करें, और अपने साथी को स्पष्ट रूप से बता दें कि आपको क्या पसंद है।
ऽ नियंत्रण करना छोड़ दें जैसा चल रहा है चलने दें और उन्हें आपको छूकर आनंद लेने दें। आपको हमेशा उनके ऊपर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत नहीं है। उनके द्वारा आपको सहलाए जाने पर उत्तेजित होता देखकर उन्हें भी यौन उत्तेजना महसूस होती है।


संवेदनशील स्थान
वास्तव में आपका पूरा शरीर आपको आनंद दे सकता है। लेकिन कुछ स्थानों पर जब छूआ जाता है तो आपको अधिक आनंद आता है। लड़कियों में ये स्थान उनकी वल्वा, योनि और टिठनी होते हैं। किंतु आपकी गर्दन, बाहें, स्तन और नितंब भी संवेदनशील होते हैं। लड़कियों तथा लड़कों के शरीर के संवेदनशील स्थानों के बारे में अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।

स्तन और सेक्स
स्तन और खासकर उनके निप्पल, छूने के प्रति संवेदनशील होते हैं और आपके उत्तेजित होने पर कड़े तथा बड़े हो जाते हैं। निप्पल के चारों ओर का घेरा फूल जाता है और उनका रंग अधिक गहरा हो जाता है, तथा वहां की चमड़ी ऊबड़-खाबड़ हो जाती है। कई लड़कियों को सेक्स के समय अपने स्तन और निप्पल सहलाया जाना पसंद है। आपके साथी ऐसा करने के लिए अपनी उंगलियों, होठों, जीभ या दांतों का भी प्रयोग कर सकते हैं। 


जब स्तनों को छुआ जाता है तो उसका असर आपको योनि में महसूस होता है, जिसमें चिकनाई या गीलापन आ जाता है। यदि आपके स्तनों और भग को साथ-साथ छुआ-सहलाया जाए, तो विषेश आनंद महसूस हो सकता है।
साथ-साथ आर्गैज़्म महसूस करना
क्या आप दोनों ने एक साथ आर्गैज़्म महसूस किया था? यदि ऐसा हुआ था, तो आप भाग्यशाली हैं! प्रायः एक साथ और्गैज़्म महसूस करना इतना आसान नहीं होता है। जब आपको आर्गैज़्म महसूस होता है तो अक्सर आप अपने बारे में सोच रहे होते हैं अपने साथी के बारे में नहीं। इस बात पर बहुत अधिक ज़ोर न दें।
यदि आप एक साथ आर्गैज़्म महसूस कर लेते हैं तो अच्छी बात है, लेकिन अपने साथी के बाद ऐसा होना और भी रोमांचक होता है। आप अपने साथी के हाव-भाव पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, और उनको चरम आनंद महसूस करते हुए देखकर आनंद उठा सकते हैं।

सेक्स के बाद की यौन क्रिया
सेक्स करने के बाद एक-दूसरे के पास-पास लेटना, सहलाना और बातें करना अच्छा लगता है। खासकर कई लड़कियों को सेक्स के बाद की जाने वाली यौन क्रिया बहुत ज़रूरी लगती है।

Sunday, 9 December 2012

SUNDAY SPECIAL-आंटी के जलवे

आंटी के जलवे 
बात उस समय की है जब हम एक महानगर के पास के एक छोटे से शहर में रहने गए. वो एक नई कालोनी थी और बाज़ार दूर था इस. उसी समय हमारे पड़ोस के मकान में एक परिवार रहने आया. पति पत्नी और उनका ६ महीने का बच्चा. उस औरत को जब भी देखता था तो मेरे लंड उससे सलामी देने लगता था. क्या ज़बरदस्त माल थी. उमर २१ साल. बच्चा होने के बाद भी अच्छा संवार कर रखा था उसने अपने आप को. 
पतली कमर गोरा रंग और भरा हुआ शरीर. मुझे शुरू से ही भरे बदन की ज़बरदस्त आंटियां पसंद हैं. आंटी को हिन्दी फिल्मों का बहुत शौक था. और मुझसे हर हफ्ते १ -२ फिल्मों की कैसेट मंगवा कर घर पर देखती थी. उसके पति का ट्रांसपोर्ट का बिज़नस था और उन दिनों उनके अहमदाबाद के कई चक्कर लगते थे. वो महीने में मुश्किल से एक हफ्ता ही घर पे रह पाते थे. पर जब वो घर पर होते थे तो भी मुझसे ही फिल्में मंगवाया करते थे. विडियो लाइब्रेरी वाला उनका दोस्त था, वोह उससे फ़ोन कर देते थे और मैं कैसेट ले आता था. पर जब वो कैसेट मंगवाते थे तो मुझे फ़िल्म की स्पेल्लिंग असली स्पेल्लिंग से अलग लगती थी.
 
एक दिन अंकल घर आए, मुझसे एक फ़िल्म मंगवाई. अगले दिन मैं कॉलेज से वापस आया तो देखा कि घर पे ताला लगा है तो मैं आंटी के घर चला गया. आंटी ने बताया कि मम्मी को मार्केट जाना था तो वो अभी गई हैं, तुम यहीं इंतज़ार कर लो. मैंने अंकल के बारे में पूछा तो पता चला कि उनका ट्रक ख़राब हो गया है तो वो सुबह ही चले गए हैं और १० दिन के बाद आएंगे. आंटी का मूड बहुत ख़राब था. मुझे लगा कि वो अभी रो रही थी. मैंने पूछा तो वो बोली कि तबियत ठीक नहीं है. मुझसे कहा कि मैं नहा कर आती हूँ फिर चाय बना दूंगी.
मैं बैठ गया, अचानक मेरी नज़र उस कैसेट पर पड़ी और मैं सोच ही रहा था कि इस फ़िल्म कि स्पेल्लिंग भी कुछ अलग क्यों है. थोड़ी देर में आंटी नहा कर आ गई और चाय बना लायी. मैंने उनसे पूछा कि आंटी कुछ कैसेट की स्पेल्लिंग ग़लत क्यों लिखी होती है, तो वोह मुस्कुरा दी और बात को घुमा दिया. फिर अंकल और उनके काम के बारे में बात होने लगी तो वो कहने लगी कि अंकल के पास मेरे लिए समय नहीं है और अचानक फिर से रोने लगी और अपना सर मेरे कन्धों पर रख दिया. मैंने उनके कन्धों पे हाथ रखा और चुप कराने की कोशिश करने लगा.

उन्होनें स्लीवेलेस सूट पहना था और उनकी चिकनी बाहों का स्पर्श मुझे मजा देने लगा. मेरा लंड खड़ा हो गया और पैंट से बाहर आने के लिए मचलने लगा. मैं आंटी को तसल्ली देने लगा और बोला कि आप जैसी सुंदर बीवी को छोड़ कर वो कैसे चले जाते हैं. अगर मैं आपका पति होता तो ..... फिर चुप हो गया तो वो बोली कि अगर होते तो ... आगे बोलो ... मैंने कहा कि तो मैं आपको दिन रात प्यार करता. वो बोली कि फिर तुम्हारे अंकल क्यों नहीं करते ... क्या मैं अच्छी नहीं हूँ ....?

मैंने कहा कि आप बहुत सुंदर हो ...फिर धीरे से मैं ने उसके होठों को चूम लिया और हम दोनों धीरे धीरे एक दूसरे को किस करने लगे. धीरे धीरे हमने एक दूसरे को बाहों में भर लिया और ज़ोरदार किस चालू हो गई, होंठ होंठों को चूसने लगे। कभी मेरी जीभ उसके मुहँ में जाती और कभी उसकी जीभ मेरे मुहँ में। अचानक वो बोली कि तुम पूछ रहे थे ना कि इस मूवी की स्पेल्लिंग ग़लत क्यों है ? तो उस मूवी को ओन करो पता चल जाएगा। मैंने वीसीआर में मूवी लगा दी, वो बेड पे बैठ गई और आवाज़ कम कर दी. मैं भी उसके पास जाकर बैठ गया। वो एक नग्न मूवी थी।

ब्लू फ़िल्म देखते देखते हम उत्तेजित हो गए और मैंने किस करते करते उसका कुरता उतार दिया ...मेरे हाथ उसकी पीठ पर फिरने लगे... ...क्या चिकना बदन था उसका ....फिर उसने मेरा शर्ट और बनियान निकाल दी .... मैं एक बात बतानी भूल गया कि मैं जिम्नास्टिक का प्लेयर हूँ और इसी वजह से मेरी फिजिक ज़बरदस्त है .... फिर धीरे से मैंने उसकी ब्रा खोल दी। उसके मस्त कबूतर फडफडा कर बाहर आ गए और मैं उन्हे धीरे धीरे दबाने लगा
उसने मुझे कस कर बाहों में भर लिया ... उसका गरम चिकना नाजुक शरीर .. मुझे ऐसा लगा जैसे इससे अच्छी फीलिंग कोई हो ही नहीं सकती ... फिर मैंने धीरे धीरे उसके बूब्स बारी बारी से चूसना शुरू कर दिया ..

उसने मस्ती में अपने सर पीछे फ़ेंक दिया और मज़े में सिस्कारियां लेने लगी ... मैंने धीरे धीरे उसकी सलवार का नाडा खोल दिया।
अब मेरे हाथ उसके पूरे नंगे शरीर को सहलाने लगे पैरों से लेकर कंधे तक। और मैं चूसते और चूमते हुए नीचे जाने लगा। फिर मैंने उसकी नाभि पे जीभ फिरानी शुरू कर दी .... फिर मैं उसके पैरों की तरफ़ चला गया और उसके पैर के अंगूठे और उँगलियों को एक एक करके चूसने लगा ... इससे वो और उत्तेजित होने लगी और मुझे प्यार से देखकर मीठी मीठी सिस्कारियां लेने लगी ..... फिर मैंने अपनी पैंट उतार दी और उसकी चूत को पैंटी के ऊपर से हलके हलके सहलाने लगा ...

उसने फिर मेरे अंडरवियर में हाथ डालकर मेरे लंड को सहलाना शुरू कर दिया.... .... उसके हाथों के स्पर्श से मेरा लंड लकड़ी की तरह सख्त हो गया और मैंने उसकी पैंटी को अलग करके उसकी मस्त चूत को चाटना शुरू कर दिया और बीच बीच में जीभ को चूत के अंदर डालकर क्लिट्स को चाट लेता था। थोड़ी देर सिस्कारियां लेने के बाद वो मेरा सर पकड़ कर जोर से चूत पे दबाने लगी और चूत को ज़ोर ज़ोर से हिलाने लगी .... मैं समझ गया कि वो झड़ने वाली है।

थोडी देर में उसकी चूत से पानी निकलने लगा पर मुझे अच्छा नहीं लगता सो मैंने मुँह हटा लिया। वो धीरे धीरे साँसे लेने लगी ... पर मेरी बेचैनी बढती जा रही थी। ... मैंने फिर से उसके बूब्स से खेलना शुरू कर दिया और वो फिर से मस्त होने लगी। मैं उसके बूब्स मसलते हुए किस करने लगा और सारे बदन को सहलाता रहा थोडी देर मैं वो फिर से उत्तेजित होने लगी।

फिर उसने पलंग से नीचे बैठकर मेरा लंड चूसना शुरू कर दिया ...... सच कहूँ तो ऐसी चुसाई का मजा मुझे और किसी ने नहीं दिया ...और मेरी झाटों से खेलने लगी .... थोडी देर में मेरे लंड का पानी निकल गया और उसने एक एक बूँद चाटकर साफ़ कर दी .... फिर हम दोनों ने एक दूसरे को बाहों में भर लिया और मेरा लंड फिर से खड़ा होने लगा .... वो बोली कि यह बड़ा शैतान है ... देखो फिर से उठ गया .... मैंने कहा कि मैंने तुम्हें कहा ही था कि मैं तुम्हे सारी रात प्यार कर सकता हूँ ...

वो बहुत भावुक हो गई और मुझे ज़ोर से गले लगा लिया और मेरे होंठ चूसने लगी ... अब हम दोनों पूरे जोश में आ चुके थे। मैंने उसको लिटा दिया और पैरों के बीच मैं आ गया .... फिर मैंने उसके चूतड़ों के नीचे २ तकिये रख दिए और उसके दोनों पैर अपने कन्धों पे रख लिए। फिर मैं लंड को उसकी चूत पे रगड़ने लगा ... वो पागल हो रही थी और लंड अंदर पेलने की मिन्नत करने लगी... .... थोड़ा तरसाने के बाद मैंने एक ज़ोरदार झटका लगाया और मेरा लंड आधा उसकी चूत में चला गया ..... उसकी चूत बहुत टाइट थी ... 

उसने अपना निचला होंठ दातों में दबा लिया और मुझे रोकने का इशारा किया... ... फिर बोली कि दर्द हो रहा हैं आराम से करो ... मैं थोडी देर और रुका और फिर दूसरा धक्का लगाया तो मेरा लंड उसकी चूत को चीरता हुआ पूरा अंदर समां गया। और वो दर्द से करह उठी। मैंने फिर थोड़ा इंतज़ार किया ... उसका दर्द कम हो गया था और उसने धीरे धीरे अपनी गांड हिलानी शुरू कर दी ..... .. फिर मैंने भी अपने धक्के तेज़ कर दिए और लंड पिस्टन की तरह अंदर बाहर होने लगा ... 

उसे भी पूरा मज़ा आ रहा था और वो मेरा साथ देने लगी .... थोडी देर बाद मैंने अपने पंजे बेड पर टिका दिए और घुटने सीधे करके ज़ोर ज़ोर से ऊपर नीचे होने लगा .... यह एक ज़बरदस्त पोसिशन होती है बिल्कुल ऐसे जैसे दंड बैठक करते हैं .... इसमें बहुत मज़ा आता है .... और वो झड़ के निहाल हो गई ..... 

मैंने फिर से उसे किस करना शुरू किया ... फिर वो बोली कि मैं ऊपर आ जाती हूँ .... मैंने कहा ठीक है .... तो वो मेरे ऊपर बैठ गई और पैर मोड़कर उछलने लगी ..... मेरा लंड पूरा अन्दर बाहर हो रहा था और उसे भी मज़ा आ रहा था .... थोडी देर बाद वो फिर से झड़ गई। फिर मैंने उसे नीचे लिटाया और एक पैर ऊपर कर कर ज़ोर ज़ोर से धक्के लगाने लगा ...... थोडी देर इसी तरह चुदाई करने के बाद मैंने उसे डोग्गी स्टाइल मैं आने को कहा तो वो डर गई ... बोली पीछे से नहीं .... बहुत दर्द होगा .... तो मैं समझ गया कि अभी गांड नहीं मरवाएगी। ... मैंने कहा कि नहीं मैं पीछे से चूत में ही डालूँगा ... 

वो धीरे धीरे डोग्गी स्टाइल में आ गई और मैंने पीछे से लंड उसकी चूत में डालकर धक्के लगाने लगा .... वो मजे से सिस्कारियां निकालती रही और गांड को आगे पीछे करती रही ... मैं उसकी गांड के छेद को धीरे धीरे मसलता रहा ..... और थोडी देर में हम दोनों एक साथ फिर से झड़ गए .... फिर मैं लेट गया और वो मेरे साथ लगकर लेट गई ....

हम दोनों को ही बहुत मज़ा आया था .... इसके बाद हम कई दिनों तक रोज़ चुदाई करते रहे .... मैंने उसको गांड मारने के लिए तैयार किया और गांड मारी ... पर वो कहानी फिर कभी ...
मैं अगली कहानी कब लिखूंगा और लिखूंगा या नहीं ये सब आपकी मेल पर निर्भर करता है .... तो मुझे ज़रूर बताइयेगा कि यह कहानी आपको कैसी लगी ...
मुखमैथुन - पांच बड़े तथ्य
मुखमैथुन काफी मज़ेदार, आनंद दायक और लोकप्रिय है! एक सर्वे के अनुसार 70 फीसदी महिला और पुरुष इसे रूटीन सेक्स के मुकाबले ज्यादा पसंद करते हैं।

  खासकर महिलाएं! यह आश्चर्यजनक नहीं है की करीब 70 फीसदी महिलाओं को मुखमैथुन के ज़रिये चरम आनंद तक पहुचती हैं, यानी ओर्गास्म प्राप्त करती हैं। जबकि सेक्स से ओर्गास्म तक पहुचने वाली महिलाओं की संख्या २५ फीसदी है। मुखमैथुन से जुडी सभी जानकारी हासिल करने के लिए हमारे 'पांच तथ्य' श्रंखला के इस संकलन को ध्यान से पढ़ें!
पहला कदम
अगर आपने पहले कभी मुखमैथुन नहीं किया तो कोई बात नहीं, आप जैसे सैकड़ों युवा हैं जिन्हें इसका कोई अनुभव नहीं। कुछ लोग सिर्फ बहुत गहरे संबंधों में ही मुखमैथुन करने में कम्फर्टएबल महसूस करते है और कुछ लोग इसे करने में बिलकुल कम्फर्टएबल महसूस नहीं करते। क्या आप जिज्ञासु हैं?

शुरुवात के लिए साथ में नहाये, इस से आप स्वछ और ताज़ा महसूस करेंगे। नहाने के दौरान प्यार की शुरुवात करें! लेकिन याद रखिये, मुख मैथुन करना ज़रूरी नहीं है तो आप यह करने के लिए मजबूर बिलकुल ना महसूस करें!
महिला और मुखमैथुन
महिला के साथ मुखमैथुन का अर्थ है जीभ और होठों से उनकी योनी और भाग्शीशन को चूमना और सहलाना। ऐसा करने के बहुत सारे तरीके हैं. और यह अलग अलग महिलाओं के लिए अलग हो सकता है। 

जैसे की भाग्शीशन के उपरी हिस्से को जीभ से सहलाना या योनी के अन्दर के भाग को हलके हलके चाटना. ऐसा करते हुए स्पीड बदलना, कभी धीरे और कभी तेज़, कभी नज़खत से और कभी तेज़ से। आप अपनी जीभ और उँगलियों का इस्तेमाल एक साथ भी कर सकते हैं।
अपनी माशूका से पूछें की उन्हें क्या पसंद है। उन्हें ठीक से जानिए ताकि आप वो दे सकें जो उन्हें अच्छा लगता है। आप ऐसा करते समय उनकी प्रतिक्रिया को भाप कर भी यह जान सकते हैं की उन्हें क्या अच्छा लगा। अगर को ख़ुशी से मदमस्त होकर आह भर रही हैं तो शायद आप सही राह पर हैं।

पुरुष और मुखमैथुन
पुरुष के साथ मुखमैथुन का मतलब है उनके लिंग को को अपने मुहं से सहलाना और चाटना। इसका रूप्नात्मक नाम ‘felatio’ है और इसे आम तौर पर 'ब्लो जॉब' भी कहते हैं। ऐसा करते हुए आप लिंग को अपने हाथ में पकड़ सकती हैं। थूक का इस्तेमाल करें क्यूंकि यह प्राकर्तिक चिकनापन देता है।

आप लिंग को मुहं के अन्दर लेकर अपने मुहं को आगे पीछे कर सकती हैं, लगातार स्पीड बदलते हुए, चाहे सिर्फ लिंग के उपरी हिस्से पर या फिर पूरे लिंग पर।
बहुत से पुरुष मुखमैथुन के अंत में वीर्य पानी साथी के मुहं के अन्दर ही निकलना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आपको यह पसंद नहीं तो आप अपने पेट या स्तनों के ऊपर भी वीर्य निकाल सकती हैं। बहरहाल जो पुरुष ज्यादा कोफी, शराब और धुम्रपान का सेवन करते हैं उनके वीर्य में कड़वाहट हो सकती हैं. मीठे फल और सब्ज़ी वीर्य को मीठा बनाते हैं।

मुखमैथुन और गर्भ नियंत्रण
मुखमैथुन से आप गर्भवती नहीं हो सकती (बेशक अगर आप सारा वीर्य निगल भी जाये तो भी!) शायद इसलिए कुछ युगल मुखमैथुन को सामान्य सेक्स की अपेक्षा ज़्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इसमें अनचाहे गर्भ का खतरा नहीं है। 

लेकिन साथ ही यह ध्यान रखें की हाथ या अन्य शरीर के हिस्से से योनी पर वीर्य लगने की वजह से गर्भ का खतरा ज़रूर हो सकता हैं। साथ ही मुखमैथुन से सेक्स संक्रमित रोग का भी खतरा ज़रूर है। इसका उपाय है कंडोम या महिलाओं के लिए 'लेटेक्स ग्लोव'।

क्या यह कैंसर का कारण भी बन सकता है?
मुख मैथुन की क्रिया के दौरान आप 'human papiloma virus pravhit kar sakte(HPV) ' हैं जो 'genetial wart ' (जननांग के हिस्से में गाँठ) का कारण बन सकता है। ये कुछ मामलों में गर्दन और सर के कैंसर का कारण भी सिद्ध हुआ है। इसके कारण मीडिया में इसकी काफी चर्चा हुई और मुखमैथुन को खतरनाक भी बताया गया।  

लेकिन जानकारों की माने तो स्वस्थ्य लोगों के लिए मुखमैथुन से डरने घबराने या बचने की कोई ठूस वजह नहीं है। दरअसल सेक्स सक्रिय लोगों के लिए तो यह स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिरक्षा को मज़बूत करने का एक साधारण और असरदार तरीका है।
लड़की पर मुख मैथुन करना
जब आप किसी लड़की के टिठनी और योनि को अपनी जीभ और होठों से सहलाकर उत्तेजित करते हैं तो उनका मुख मैथुन करना कहते हैं। कुछ लोग इसे ‘गोईंग डाउन ऑन ए गर्ल’ यानी लड़की पे नीचे जाना भी कहते हैं। कई लड़कियों को ऐसा करने से यौन उत्तेजना महसूस होती है और वे चरम आनंद (आर्गैज़्म) महसूस कर सकती हैं।

यदि आपने ऐसा कभी नहीं किया है, तो आप अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं।
इसे कैसे किया जाता है?
मुख मैथुन करने के कई तरीके हैं। प्रत्येक लड़की के लिए यह अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है और अलग-अलग समय पर भी इसके तरीके अलग-अलग हो सकते हैं।


  • आप, टिठनी के आस-पास, या उनके ऊपर जीभ से सहला सकते हैं।
  • आप, भगोष्ठ या योनि के अंदर जीभ फिरा सकते हैं।
  • आप तेज़ी से या धीरे-धीरे, ज़ोर से या कोमलता से जीभ फिरा सकते हैं।
अपनी गर्लफ्रेंड से पूछें कि उन्हें क्या अच्छा लगता है।

 उनके बारे में जानना ज़रूरी है जिससे आप उन्हें वास्तविक आनंद दे सकें। आप ऐसा करते हुए उनके हाव-भाव पर नज़र रखें। क्या उनकी योनि में गीलापन आ रहा है और वह सिसकारियां ले रही हैं? यदि ऐसा है तो आप सही दिशा में जा रहे हैं।
यदि आप ऐसा करना ज़ारी नहीं रख सकते हैं या आपके जबड़े दुखने लगते हैं, तो थोड़ी देर रुक जाएं या स्थिति बदल लें अथवा कुछ देर के लिए अपनी उंगलियों से काम चलाएं।

उन्नत मुख मैथुन
अपने हाथ एवं जीभ का साथ-साथ प्रयोग करें। उदाहरण के तौर पर, अपनी जीभ से उनकी टिठनी को सहलाते समय आप, अपनी एक उंगली उनकी योनि में डालकर आगे-पीछे, धीरे-धीरे हिला सकते हैं, उसके बाद गति में कुछ तेज़ी ला सकते हैं। कई लड़कियों को आपके द्वारा ऐसा करते समय हाथ और जीभ की अदला-बदली अच्छी लगती है।


आप अलग-अलग स्थितियों में मुख मैथुन कर सकते हैं। लड़की पीठ के बल लेट सकती है और आप उनकी टांगो के बीच लेट सकते हैं- हालांकि आपकी गर्दन के लिए यह सर्वोत्तम स्थिति नहीं है। आप भी लेट सकते हैं और वह आपके चेहरे पर बैठ सकती हैं। वह किसी मेज पर या कुर्सी के किनारे भी बैठ सकती हैं और आप उनकी टांगों के बीच उनके सामने बैठ सकते हैं। संक्षेप में कहा जाए...........तो आप अपनी कल्पना का प्रयोग करें।

किसी लड़के का मुख मैथुन करने का अर्थ है, उनके लिंग को मुंह से उत्तेजित करना। कुछ लोग इसे, ’गिविंग ए ब्लो जॉब, गिविंग हेड या गोईंग डाउन ऑनबॉय’  यानी लड़के पर नीचे होना भी कहते हैं। 

कई लड़कों को यह बहुत अधिक यौन उत्तेजना देने वाला लगता है और वे चरम आनंद महसूस कर सकते हैं। कुछ लोग ऐसा तभी करते है जब वह, किसी व्यक्ति के साथ बहुत घनिष्ठ संबंध रखते हैं, और दूसरे, इसे बिलकुल पसंद नहीं करते हैं।

इसे कैसे किया जाता है?
मुख मैथुन करने के कई तरीके हैं। प्रत्येक लड़के के लिए यह अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है और अलग-अलग समय पर भी इसके तरीके अलग-अलग हो सकते हैं।
मुख मैथुन करते समय आप, लिंग को एक हाथ में पकड़ सकते हैं। उसके बाद आप मुंह में प्रवेश कराकर देख सकते हैं कि इसे कितना अंदर तक लिया जा सकता है। बहुत सारे थूक का प्रयोग करें, यह प्राकृतिक चिकनाई है।
मुख मैथुन शुरू करने से पहले अपने होठों पर जीभ फिरा लें। आप अपने मुंह को लिंग के ऊपर, तेज गति से या धीरे-धीरे, अधिक दूर या कम दूर तक, अधिक दबाव डालकर या कम दबाव डालकर, केवल लिंग-मुंड पर या पूरे दंड पर, हिला सकते हैं।


दस सुझाव
1. अपने बॉयफ्रेंड से पूछें कि उन्हें क्या पसंद है। उनके बारे में जानना ज़रूरी है जिससे आप उन्हें वास्तविक आनंद दे सकंे।
2. उनके हाव-भाव पर नज़र रखें। यदि वह सिसकारियां लेते हैं और उनका लिंग कड़ा होता है तो आप यह सही तरीके से कर रहे हैं।
3. अपने दांत न लगाएं! ऐसा करने से दर्द हेाता है।
4. लिंग और अंडकोष के साथ सावधानी बरतें। आपके मुंह और होंठ तो मुलायम होते हैं किंतु हो सकता है कि आप अपने हाथों का भी प्रयोग करें। यदि आप बहुत ज़ोर से ऐसा करते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया पर नज़र रखें।
5. लिंग को अपने मुंह के अंदर बहुत अधिक भीतर न ले जाएं- इससे आपकी सांस बंद हो सकती है।


6. यदि आपके जबड़े दुखने लगते हैं तो रुक जाएं और कुछ देर तक अपने हाथों का प्रयोग करें।
7. वीर्य को अपने मुंह के अंदर न लें, इससे आपको एचआईवी संक्रमण का जोखिम हो सकता है। अन्यथा कंडोम का प्रयोग करें (किसी स्वाद वाले कंडोम का प्रयोग कर सकते हैं)।
8. यदि वह आपके मुंह में वीर्यपात कर देते हैं तो वीर्य को बाहर थूक दें।


9. कई लड़कों को मुंह में वीर्यपात करना पसंद है, लेकिन यदि आपको यह पसंद नहीं है तो कोई दूसरा तरीका अपना सकते हैं, जैसे कि अपने स्तनों या पेट पर वीर्यपात करवाना।


क्या आप जानते हैं...?
जब कुछ लड़के बहुत अधिक कॉफी या शराब पीते हैं और धूम्रपान करते हैं, तो उनके वीर्य का स्वाद कड़वा और खट्टा हो जाता है। मीठे फल और सब्जियां खाने से वीर्य मीठा बन सकता है।