Saturday, 22 September 2012

ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विवादित शर्त, 20 सेंटीमीटर से बड़े नहीं हो निप्पल

ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विवादित शर्त, 20 सेंटीमीटर से बड़े नहीं हो निप्पल

चीन में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट की अजीबोगरीब शर्त को लेकर हंगामा मच गया है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सेदारी करने वाले कॉलेज स्टूडेंडट्स को निर्देश दिया गया है कि इसमें केवल वे ही प्रतिभागी पार्टिसिपेट कर सकते हैं, जिनके निप्पल 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बड़े नहीं हों।

गावकर मीडिया के अनुसार, हुबेई प्रोविंस में होने वाली इस प्रतियोगिता में दस सबसे खूबसूरत कॉलेज स्टूडेंट्स को चुना जाएगा। हालांकि, इस कॉन्टेस्ट की सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी आलोचना हो रही है और कईयों ने इसमें हिस्सेदारी नहीं करने का फैसला किया है।



वेबसाइट कैम्पस मॉडल द्वारा शुरू किए गए इस कॉन्टेस्ट में काफी कड़ी शर्तें रखी गईं हैं, जिनमें प्रतिभागियों के बट्स, वेस्ट व हिप्स की साइज निर्धारित किए गए हैं।

प्रतियोगिता के एक आयोजक ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि वे चाहते हैं कि जो भी विजेता हो, वह देखने में बहुत अच्छा हो। इसके साथ ही उसने कहा कि उन्होंने अपने मापदंड पारंपरिक चीनी व आधुनिक पश्चिमी सौंदर्य के अनुसार निर्धारित किए हैं।
 

'नौ बार करवाइए कार वाश, लीजिए फ्री सेक्स का मजा'

'नौ बार करवाइए कार वाश, लीजिए फ्री सेक्स का मजा'

क्या कार धोना कभी इतना गंदा हो सकता है। मलेशिया में एक कार धोने वाली कंपनी अपने कस्टमर्स को कार धुलवाने के एवज में फ्री सेक्स का ऑफर कर रही है।यह कंपनी ऑफर कर रही है कि नौ बार कार वाश करवाने पर वह अपने कस्टमर्स को फ्री सेक्स का मौका देगी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक मसाज पार्लर व कार वाश कंपनी के बीच पार्टनरशिप के बाद लोगों को ऐसा ऑफर दिया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्होंने एक मसाज पार्लर की संदिग्ध गतिविधियों के बाद वहां छापा मारा तो कई लोगों को वहां से पकड़ा गया। इन लोगों में ज्यादातर के पास कार वाश करवाने का कस्टमर कार्ड था।

इस तरह के कार्ड होल्डर्स को सामान्य से ज्यादा डिस्काउंट मिलता था। इसके साथ ही मुफ्त सेक्स की सुविधा पाने के लिए उन्हें एक निश्चित समय में नौ बार कार वाश करवाना होता था। दसवें कार वाश के साथ ही उन्हें फ्री सेक्स का मौका मिल जाता था।

पुलिस ने इस पार्लर पर छापा मारकर वेश्यावृत्ति करवाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने के साथ ही नौ वियतनामी महिलाओं को वेश्यावृत्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।  

वह एक दिन में 100 बार ऑर्गेज्म का अनुभव करती है

 

सेक्स का मजा' बन गया है एक 'सजा'!

ऑर्गेज्म यानी सेक्स में चरम आनंद पाने को कुछ लोग झुठलाते हैं, जबकि कुछ लोग इसके लिए तरसते हैं। लेकिन, न्यू जर्सी की एक महिला के लिए ऑर्गेज्म एक बुरा अनुभव साबित हो रहा है। वह एक दिन में तकरीबन 100 बार ऑर्गेज्म का अनुभव करती है, लेकिन यह आनंद अब उसके जीवन में दुख का कारण बन गया है।
 डॉक्टरों ने 44 साल की किम रामसे को 'परसिस्टेंस जेनिटल एराउजल डिसऑर्डर' (PGAD) से पीड़ित बताया है। इस असामान्य मेडिकल कंडीशन से ग्रस्त इंसान को काफी आसानी से सेक्स चरमोत्कर्ष का अनुभव हो जाता है। सेक्स में चरम का अनुभव कई लोगों के लिए सपने की तरह होता है, लेकिन किम को दिन में एक बार नहीं, बल्कि कई बार चरमोत्कर्ष का अनुभव होता है।


उनकी हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें चरमोत्कर्ष का अनुभव रोजाना के काम करते हुए भी हो जाता है। बार-बार इस तरह से ऑर्गेज्म का अनुभव करने के कारण उन्हें काफी थकान हो जाती है और वह सामान्य सेक्स संबंध बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करतीं हैं।

हर्टफोर्डशायर के हिचिन में रहने वाली किम रामसे पेशे से एक नर्स हैं और वह 'परसिस्टेंस जेनिटल एराउसल डिसऑर्डर' से पीड़ित हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि यह असाध्य समस्या स्पाइनल सिस्ट के कारण होने वाले नर्व डैमेज की वजह से होती है और औरतों में ऑर्गेज्म को कंट्रोल करने वाले नर्व्स को प्रभावित करती है।

'द सन' को दिए इंटरव्यू में किम कहतीं हैं कि जहां एक ओर सभी महिलाएं सोचती हैं कि ऑर्गेज्म कैसे प्राप्त किया जाए, लेकिन वे सोचती हैं कि कैसे इससे छुटकारा पाया जाए। किम को इस समस्या का पता 2008 में तब चला जब उन्होंने अपने नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स किया। इसके चार दिनों बाद तक उन्हें लगातार ऑर्गेज्म का अनुभव होता रहा। इस बुरे अनुभव ने उन्हें पागल सा बना दिया था।


उन्होंने इससे छुटकारा पाने के लिए काफी कोशिशें कीं। वे अपने इस बीमारी पर लाख कोशिशों के बावजूद काबू नहीं पा सकीं हैं और ट्रेन से सफर करते समय भी इस परेशानी से दो-चार होती रहतीं हैं।  हर्टफोर्डशायर के हिचिन में रहने वाली किम रामसे पेशे से एक नर्स हैं और वह 'परसिस्टेंस जेनिटल एराउसल डिसऑर्डर' से पीड़ित हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि यह असाध्य समस्या स्पाइनल सिस्ट के कारण होने वाले नर्व डैमेज की वजह से होती है और औरतों में ऑर्गेज्म को कंट्रोल करने वाले नर्व्स को प्रभावित करती है। 

 

 

उनकी हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें चरमोत्कर्ष का अनुभव रोजाना के काम करते हुए भी हो जाता है। बार-बार इस तरह से ऑर्गेज्म का अनुभव करने के कारण उन्हें काफी थकान हो जाती है और वह सामान्य सेक्स संबंध बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करतीं हैं।

बिकिनी बारबर शॉप

जहां केवल बिकिनी पहन लड़कियां करतीं हैं हेयरकटिंग!

  जरा सोचिए, यदि कोई लड़की केवल बिकिनी में हो और वह आपकी शेविंग या हेयर कटिंग कर रही है, तो क्या कहने। जी हां, यह बिल्कुल सच है।

 अमेरिका में एक ऐसा सैलून खोला गया है, जहां केवल लड़कियां ही काम करतीं हैं और वह भी केवल बिकिनी पहनकर कस्टमर्स को सर्विस देतीं हैं।आगे पढ़िए कैसे और क्यों शुरू किया गया यह 'बिकिनी बारबर शॉप'।'बिकिनी बारबर शॉप' के नाम से यह सैलून फरवरी 2011 में खोला गया था। इस सैलून में केवल लड़कियां ही काम करतीं हैं और वह भी केवल बिकिनी पहनकर कस्टमर्स को सर्विस देतीं हैं।


 

87 साल, 86 पत्नियां, 185 बच्चे, पर शादी को तैयार

87 साल, 86 पत्नियां, 185 बच्चे, पर शादी को तैयार  


सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन एक शख्स ने सचमुच 107 बार विवाह किया है इसके बावजूद भी किसी ल़ड़की की तरफ से शादी का प्रस्ताव आने पर उसे न नहीं करेगा। जी हां, 87 वर्षीय बेल्लो मसाबा 185 बच्चों का पिता होने के बावजूद आज भी शादी करने को तैयार रहता है।

लॉस एंजिल्स टाइम्स के अनुसार, नाईजीरियाई ओझा का 200 सदस्यों का परिवार एक ही छत के नीचे रहता है। विवाह के लिए प्रस्ताव करने वाली किसी भी युवती को वह मना नहीं कह पाते।

मसाबा की फिलहाल 86 पत्नियां हैं जिसमें सबसे कम आयु की पत्नी महज 19 बरस की है जबकि उम्र के लिहाज से सबसे अधिक आयु की पत्नी 64 बरस की है। इनमें से नौ पत्नियों की मौत हो चुकी है जबकि वह नाफरमानी के चलते 12 अन्य को तलाक दे चुके हैं। इसके अलावा उनके 185 बच्चों में से 133 जीवित हैं।

इनमें सबसे छोटे बच्‍चे की आयु मात्र एक माह है। मसाबा समृद्ध हैं क्योंकि इलाज करवाने के नाम पर आने वाले लोग उन्हें अच्छी खासी रकम देते हैं।

Friday, 21 September 2012

ऑनलाइन सेक्स में युवाओं से आगे बुजुर्ग

ऑनलाइन सेक्स में युवाओं से आगे बुजुर्ग  


अक्सर ऐसा माना जाता है कि डेटिंग सबसे ज्यादा युवा करते हैं। पर एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि रिटायरमेंट के करीब पहुंचे लोग इस मामले में युवाओं को मात दे देते हैं। अध्ययन के मुताबिक औसतन 55 वें साल में पहुंचे लोग डेटिंग के लिए सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं।
वे डेटिंग में तरोताजा रहने के लिए तरह-तरह का प्रयोग करते हैं। उन्हें इंटरनेट पर पार्टनर चुनने का चस्का सा लग जाता है। मैच मैकिंग क्लब और अकेले किसी पार्टी में शामिल होने के लिए अवसरों की तलाश में रहते हैं। स्टेला पत्रिका के लिए किए गए इस सर्वे में 2000 लोगों से डेटिंग से संबंधित सवाल पूछे गए थे।

सर्वे के मुताबिक जहां 18 से 24 साल के लोग मात्र 21 प्रतिशत डेटिंग के लिए इंटरनेट या अन्य चीजों का ठिकाना ढूंढते हैं वहीं 62 प्रतिशत तक 55 वर्ष के आसपास के लोग डेटिंग के लिए सारी उपलब्ध चीजों को छान मारते हैं। इतना ही नहीं ये लोग ऑनलाइन संबंध बनाने में भी आगे होते हैं। ऐसे बुजुर्ग लोग किसी भी उम्र के लोगों से ज्यादा ऑनलाइन सेक्सुअल पार्टनर रखने में आगे होते हैं।

21 प्रतिशत ऐसे लोग इंटरनेट का सहारा लेकर डेट पर जाने वालों में युवाओं से आगे रहते हैं। इस सर्वे के बारे में एक डेटिंग कंसल्टेंट का कहना है कि बुजुर्ग लोगों के बीच सेक्स टैबू है,यह बात पूरी तरह बेबुनियाद है।

बेटियों को जन्म देती हैं खूबसूरत महिलाएँ

बेटियों को जन्म देती हैं खूबसूरत महिलाएँ 
खूबसूरत बीवी चाहिए तो बेटे से करना पड़ सकता है समझौता। जी हाँ, यह हम नहीं कह रहे बल्कि भ्रूण के लिंग निर्धारण पर शोध कह रहे हैं वैज्ञानिकों ने इस बात का खुलासा किया है।

अध्ययन के मुताबिक सामान्य महिलाओं की तुलना में खूबसूरत महिलाएँ ज्यादातर बेटियों को जन्म देती हैं। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के शोधकर्ता संतोषी कानाजावा ने ब्रिटेन में मार्च 1958 में जन्मे 17000 शिशुओं के सर्वेक्षण के आँकड़ों का विश्लेषण करने के बाद इस नतीजे पर पहुँचे हैं।उन्होंने पाया कि जो महिलाएँ आकर्षक थीं उन्होंने ल़ड़की को जन्म दिया था लेकिन जो महिलाएँ आकर्षक नहीं थीं उनमें से ज्यादातर ने बेटे को जन्म दिया था।साथ ही यह भी पाया गया कि आकर्षक महिलाएँ सामान्य महिलाओं की तुलना में ज्यादा बच्चों को जन्म देती हैं और उनमें बेटियों की संख्या ज्यादा होती है।

 

कानाजावा कहते हैं कि बच्चों के लिंग निर्धारण में पुरुषों की तुलना में महिलाओं का खूबसूरत होना महत्वपूर्ण है। साथ ही जो पति-पत्नी शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं।

भेड़ ने दिया पिल्ले को जन्म

भेड़ ने दिया पिल्ले को जन्म
इस खबर पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह है सोलह आने सच। चीन के एक किसान ने दावा किया है कि उसकी भेड़ ने पिल्ले को जन्म दिया है। पिल्ले के शरीर पर मेमने के समान ऊनी बाल तो हैं लेकिन उसका मुँह, नाक, आँखें, जबड़ा और पूँछ कुत्ते के समान हैं।

पशु चिकित्सकों का कहना है कि भेड़ से कुत्ते का जन्म होना असंभव है। हालाँकि लोग नवजात जानवर को देखने के लिए किसान लिउ नाइयिंग के फार्म पर आ रहे हैं और आश्चर्यचकित हैं।

शांक्सी प्रांत के फुगु काउंटी निवासी लिउ ने बताया कि उनका अनोखा मेमना पिल्ले की तरह खेलता है। इस अनोखे मेमने के जन्म के बारे में उन्होंने बताया कि मैं भेड़ों को हांक रहा था तभी एक भेड़ को घास पर पड़े नवजात मेमने को चाटते हुए देखा। जब मैं मेमने को देखने उसके पास पहुँचा तो हतप्रभ रह गया क्योंकि वह अजीब दिखाई दिया जैसे भे़ड़ और कुत्ते के संकर से पैदा हुआ कोई जानवर हो।

 

उन्होंने बताया कि मैं थोड़ा भयभीत था क्योंकि मैं बीस साल से भेड़ें पाल रहा हूँ लेकिन इससे पहले मैंने ऐसा जानवर कभी नहीं देखा।

इस बारे में जियान सिटी एनिमल हस्बैंडरी टेक्नोलॉजी सेंटर के शोधकर्ता यो गुओझांग ने कहा कि भेड़ और कुत्ता अलग-अलग प्रजातियाँ हैं उनके बीच कोई संबंध असंभव है। संभवतः यह एक असामान्य मेमना होगा।

ऑनलाइन सेक्स में युवाओं से आगे बुजुर्ग


  घर में भूत करते हैं सेक्स!
यूक्लिड, ओहियो, अमेरिका में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर के लिविंग रूम में एक ऐसा फोटो खींचा है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। डियॉन कर्लाए नामक एक महिला की पोती द्वारा उनके घर में लिए गए इस शॉट के आधार पर इस परिवार का दावा है कि उन्होंने अपने घर की बैठक में भूतों को सेक्स करते देखा है।

द सन में प्रकाशित अविश्वसनीय और अकल्पनीय लगने वाले इस दावे के बारे में डियॉन का कहना है कि आप फोटो में देख सकते हैं कि वे सेक्स कर रहे हैं, यहां तक की आप महिला भूत के ऊंची एड़ी के जूते भी देख सकते हैं। डियॉन ने कहा कि मैंने इस तरह कुछ भी कभी नहीं देखा। मेरा मतलब है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि भूत भी यौन संबंध रखने वाले होते हैं?

इस परिवार की माने तो यह उनके घर में होने वाली कोई पहली अजीब घटना नहीं है। डियॉन तथा उनकी बेटी डेओना बर्नेट ने कुछ साल पहले भी एक छोटी लड़की की आत्मा को इस घर में देखा था। इसके अलावा डियॉन एक बार जब आईने के सामने खडी होकर बाल संवार रही थी तब एक रहस्यमय छवि आईने में दिखाई दी थी।

डियॉन का यह भी दावा है कि उनकी मृत बहन ने मरने के बाद उनके वॉयस मेल पर संदेश दिया था। तो इसे डियॉन के दिमाग की उपज माने या सही में इस घर में भूत प्रेमलीला करते हैं।
 

दिल का दौरा आने पर एंबुलेंस बुलाएगी ब्रा

दिल का दौरा आने पर एंबुलेंस बुलाएगी ब्रा

वैज्ञानिकों ने महिलाओं के लिए एक ऐसा ब्रा तैयार किया है जो दिल का दौरा पड़ने की सूचना देने के साथ ही यह भी बताएगा कि एंबुलेंस कहां भेजनी हैअमेरिका में भारतीय मूल के शोधकर्ता विजय वरदन के नेतृत्व में उनके सहयोगियों ने एक ऐसा ई ब्रा तैयार किया है जो कि बीमार महिलाओं और एथलीटों के लिए है।
 

समाचार पत्र डेली मेल की खबर के अनुसार इस ब्रा में एकीकृत सेंसर लगे हैं जो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतों को मापने के साथ ही उन सूचनाओं को ब्लूटूथ या वाईफाई जैसे वायरलेस नेटवर्क पर डालता है जिसे मरीज या चिकित्सक आसानी से देख सकते हैं।वरदन ने कहा कि हमारे ई ब्रा लगातार निगरानी रखने के साथ ही कोई पैथोफिजियोलाजिकल परिवर्तन होने की पहचान करते हैं। यह ऐसा फ्लैटफार्म है जहां हृदय संबंधी स्वास्थ्य की निगरानी के लिए विभिन्न सेंसर एक कपड़े में एकीकृत किए जाते हैं। यह कपड़ा स्वास्थ्य संकेतों को एकत्रित करके उसे विश्व में किसी वांछित स्थान पर प्रेषित करता है।

सेक्स में 'चरमसुख' है लंबी आयु का राज

सेक्स में 'चरमसुख' है लंबी आयु का राज

एक अध्ययन से पता चला है कि लंबी आयु वालों का सेक्स जीवन बेहद सकिय होता है। अमेरिका के एक विश्वविद्यालय द्वारा किए गए इस अध्ययन में लगभग 250 जोड़ों के सेक्स जीवन पर सर्वे के बाद यह निष्कर्ष आया है। इस सभी की आयु 75 से 90 वर्ष के बीच थी। तो अब माना जा सकता है कि लंबी उम्र जीने के लिए बढ़िया सेक्स लाइफ जरूरी है।

वैज्ञानिकों द्वारा शोध में यह भी सामने आया है कि जब तीव्र, आनन्ददायक और संतुष्टिपूर्ण सेक्स करते हैं तो जिन्दगी में कई साल और जुड़ जाते हैं। नियमित रूप से सेक्स करने से उम्र में 8 साल तक का इजाफा हो सकता है। यही नहीं, जितने ज्यादा ऑर्गैज्म (सेक्स का चरमसुख) आप महसूस करेंगे, उतना ही ज्यादा आपके अधिक जीने की संभावना बढ़ेगी।

दरअसल नियमित सेक्स से हॉरमोन लेवल बेहतर होता है जिससे दिल की सेहत भी बढ़िया होती है। यही नहीं, नियमित सेक्स से दिमाग की पावर भी बढ़ती है और रोगों से लड़ने की क्षमता भी विकसित होती है। 

 

सेक्स में मिलने वाले चरमसुख के दौरान ब्रेन में डोपामाइन (dopamine), ऐसीटिकॉलिन (acetylcholine ), गाबा ( GABA ) और सेरोटिन (serotonin) का निर्माण होता है जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद रसायन माने जाते हैं। 
 मूड अच्छा करने के लिए डोपामाइन को मूड बूस्टर माना जाता है। ऐसीटिकॉलिन सक्रियता तथा एकाग्रता बढ़ाता है। गाबा को नेचुरल एंटी डिप्रेशन एलीमेंट माना जाता है। सेरोटिन से मन प्रफुल्ल होता है तथा मांसपेशियां रिलेक्स होती हैं।