Wednesday 13 April 2016

कामसूत्र के यह 10 'सूत्र'

स्त्रियों को रिझाने के लिए प्राचीन काल में लिखे गए सूत्र ही कारगर साबित होते हैं कामसूत्र में पुरुषों की ऐसी विशेषताओ का जिक्र किया गया है जिससे स्त्रियों को आकर्षित करने में सफल होते हैं. कामसुत्र के अनुसार जिस पुरुष को कामसूत्र के सूत्र का विस्‍तृत ज्ञान हो वह स्त्रियों को रिझाने में ज्यादा सफल होते हैं.

1. 'कामसूत्र' के मुताबिक पुरुषों को महत्‍वाकांक्षी और उत्‍साही होना चाहिए.

2 .साहसी और शूरवीर पुरुष हमेशा से ही महिलाओं को आकर्षित करने में सफल रहे हैं

3. विद्वता वह गुण है, जो पुरुषों में होनी चाहिए. 

4.पुरुषों को सभी विश्‍वासों और भावनाओं से परिचित होना चाहिए.

5. पुरुषों को कविता-कहानी सुनाने और वर्णन करने में कुशलता हासिल होनी चाहिए.

6..पुरुषों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे स्‍थायी रूप से प्रेम करें.

7. पुरुषों को त्‍यागी होना चाहिए और दूसरों की निंदा से बचना चाहिए.

8 शक्तिशाली पुरुष भी स्त्रियों के बीच पसंद किए जाते हैं. साथ ही महिलाओं के प्रति रहमदिल व्‍यवहार करने वाले पुरुष स्त्रियों के बीच प्रतिष्‍ठा पाते हैं.

9.  स्त्रियों के  मोहित न होने वाले पुरुष श्रेष्‍ठ माने जाते हैं.
 
10.शंकारहित होकर अपने काम को अंजाम देने वाले पुरुष भी स्त्रियों के दिल में जगह बना लेते हैं.


  
'कामसूत्र' में मन उत्तेजीत करने वाला नुस्‍खों का भी वर्णन मिलता है, लेकिन इनका प्रयोग किसी तजुर्बेकार व्‍यक्ति की देखरेख में ही किया जाना चाहिए.

No comments:

Post a Comment