Saturday, 29 September 2012

आपकी सेक्स लाइफ पर भी असर डालते हैं दीवारों के रंग!

आपकी सेक्स लाइफ पर भी असर डालते हैं दीवारों के रंग! 

 

क्या आप बेडरूम पेंट करवाने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो एक नए सर्वे के रिजल्ट्स पर गौर जरुर फरमाइए। इस सर्वे के मुताबिक बेडरूम के लिए पर्पल कलर सबसे बेहतर होता है। रिसर्च में पाया गया है कि, जिन कपल्स के बेडरूम का कलर पर्पल होता है, उनकी सेक्स लाइफ काफी बेहतर होती है।

लगभग 2 हजार कपल्स पर किए गए इस सर्वे में यह बात भी सामने आई कि सिल्क की चादरों पर सोने वालों की सेक्स लाइफ कॉटन की चादरों पर सोने वालों से ज्यादा अच्छी होती है। कहा गया है कि पर्पल दीवारें, सिल्क की चादर और पर्पल रजाई सबसे सेक्सी कॉम्बिनेशन है। इसका इस्तेमाल करके अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाया जा सकता है।

इसके अलावा बेडरूम के बेस्ट कलर्स इस ऑर्डर में आते हैं – पर्पल, रेड, स्काई ब्लू, पिंक, ब्लैक, नेवी ब्लू, येलो, ऑरेंज, ब्राउन, वाइट, बेड, ग्रीन और ग्रे। 

इस उम्र में आकर आंटियां भी खूब मचाती हैं सेक्स में गदर

इस उम्र में आकर आंटियां भी खूब मचाती हैं सेक्स में गदर 

आज जहां बडी़ संख्या में पुरूष और महिलाएं सेक्स के ज्ञान की कमी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से सेक्स उनके लिए टैबू बन चुका है, लेकिन अमेरिका के अधेड़ उम्र के व्यक्तियों का मानना है उन्हें सेक्स से जुड़ी सभी तरह की जानकारी है और कुछ भी ऐसा नहीं है, जो उन्हें मालूम न हो। जबकि अधेड़ महिलाएँ तो सेक्स ज्ञान के मामले में खुद को मर्दों से दस कदम आगे ही समझती हैं।
एसोसिएटेड प्रेस और वेबसाइट लाइफगोजस्ट्रांक के एक सर्वे में यह दिलचस्प नतीजे सामने आए। 45 से 65 साल की 59 फीसदी महिलाओं का मानना है कि वे सेक्स के बारे में सब कुछ जानती हैं, जबकि इस स्तर का आत्मविश्वास केवल 48 फीसदी मर्दों में पाया गया। यानी आंटियां अंकलों के मुकाबले सेक्‍स में माहिर होती हैं।


इंडियाना विश्वविद्यालय के यौन स्वास्थ्य प्रोत्साहन केंद्र के डेबी हेरबेनिक ने बताया कि सेक्स के बारे में महिलाएं अपने दोस्तों से मर्दों की तुलना में ज्यादा बात करती हैं। वे कांउसलर या थैरेपिस्ट के पास भी ज्यादा जाती हैं।

सर्वे में पाया गया कि 45 से 55 साल की उम्र वाले करीब आधे मर्दों ने शिकायत की कि उनके पार्टनर सेक्स को लेकर उतने उत्साहित नहीं रहते जितना वे रहते हैं। 13 फीसदी महिलाओं ने भी यही शिकायत की। सर्वे में पाया गया कि अधेड़ उम्र की 21 फीसदी महिलाएँ और 28 फीसदी मर्द अपने सेक्स जीवन से असंतुष्ट रहते हैं।

 

क्यों आकर्षित करते हैं स्तन पुरूषों को?

क्यों आकर्षित करते हैं स्तन पुरूषों को? 

क्या कारण है कि पुरूष महिलाओं के स्तनों की ओर ज़्यादा आकर्षित होते हैं ?एक किताब के लेखक का अनुमान है कि इसके पीछे जैविक, सांस्कृतिक और सबसे ज़रूरी नर्सिंग यानी परिचर्या के दौरान स्त्रावित हार्मोन हो सकते हैं।


लैरी यंग और ब्रायन एलेक्जेंडर की किताब ‘कैमिस्ट्री बिटवीन अस: लव, सैक्स और साइंस ऑफ अट्रेक्शन’ में इसका प्रमुख कारण बताया गया है नर्सिंग के दौरान पैदा हुए हार्मोन। 

डेली मेल में छपी इस खबर के मुताबिक नर्सिंग के दौरान निकलने वाला हार्मोन मां और बेटे के बीच एक गहरा नाता जोड़ता है और यहीं हार्मोन मिलन के दौरान प्रेमियों को भी करीब लाता है। 

लैरी यंग कहते हैं कि “धरती पर मौजूद सारे स्तनपाईयों में से एक आदमी ही ऐसा है जो मिलन के दौरान स्तनों के प्रति आकर्षित होता है।“
लैरी के अनुसार “महिलाएं ही इनमें ऐसी जीव हैं जिनके स्तन यौवन अवस्था के दौरान बढ़ते हैं। इसके अलावा आदमी ही एक मात्र प्राणी है जो मिलन के दौरान स्तनों को दुलारते और चूमते हैं।”


इन लेखकों के मुताबिक पिछले 1 लाख सालों का इतिहास गवाह है कि पुरूष स्तनों की ओर हमेशा से खिचे जाते हैं। हालांकि वे यह भी कहते हैं कि यह आकर्षण प्राकृतिक है पारंपरिक नहीं। किताब का एक हिस्सा कहता है कि ‘बच्चे खेल के मैदान में स्तनों की ओर झुकना नहीं सीखते ये तो उनके दिमाग में गहरा समाया एक जैविक सच है।’  

पिता ने जन्म दिया तीन बच्चों को

पिता ने जन्म दिया तीन बच्चों को

अमेरिका: आज तक मां ही अपने गर्भ से बच्चे को जन्म देती आई है, लेकिन यहां एक पिता ने ही तीन बच्चों को जन्म दिया। यह कहानी नहीं बल्कि वास्तविकता है। अमेरिका में फिनिक्स के रहने वाले 38 वर्षीय थामस ने अपने गर्भ से तीन बच्चों को जन्म दिया है।

आंकडों के अनुसार पूरी दुनिया में पांच मेल मदर हैं, लेकिन प्रेगनेंसी से लेकर बच्चे को जन्म देने तक होने वाली सारी प्रक्रिया को कैमरे के सामने करने वाले थामस पहले मेल मदर हैं।

थामस ने लड़की के रूप में जन्म लिया था, लेकिन उसकी इच्छा लडका बनने की थी। इसी कारण उन्होने 20 साल की उम्र मे अपना सेक्स बदलवा लिया। जिससे वो लडका बन गए। इसके बाद उन्होंने नैंसी नाम की लडकी से शादी भी की। लेकिन मां बनने की इच्छा उनमें अभी भी थी जिस कारण उन्होने अपने रिप्रोडक्टिव आर्गन्स को नहीं हटवाया और उन्हें जेनेटिकली मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। किसी अज्ञात डोनर व्यक्ति के स्पर्म की सहायता से उन्होंने सुजैन, जेनसेन और आस्टिन नाम के 3 बच्चों को जन्म दिया।

वह अपने बच्चों को कहानियां सुनाते है और उन्हें बतातें हैं कि वो इस दुनिया में कैसे आए। थामस उन्हें अपनी प्रेगनेंसी की फोटो भी दिखाते है कि किस तरह से वो उनके पेट में थे।

सैक्स में इतना खो गया कि साथी की मौत का अहसास तक न हुआ

सैक्स में इतना खो गया कि साथी की मौत का अहसास तक न हुआ

आपने सुना होगा कि प्यार अंधा होता है। प्यार में डूबा इंसान होशो-हवास तक खो देता है लेकिन घाना में एक 30 वर्षीय युवक रॉबर्ट एशिटे ने अपनी 75 वर्षीया साथी सुआमेतेर डेनो के साथ सैक्स के दौरान और भी गजब कर डाला।रॉबर्ट अपनी साथी के साथ सैक्स में इस कदर डूबा हुआ था कि उसे इस बात का अहसास तक नहीं हुआ कि सुआमेतेर की मौत हो चुकी है। रॉबर्ट इस कदर मशगूल था कि उसे किसी बात की होश ही नहीं था।लेकिन जब सुआमेतेर की देखरेख करने वाले ने यह दृश्य देखा और रॉबर्ट के सिर पर एक डंडा मारा, तब जाकर कहीं उसे अहसास हुआ कि वो क्या कर रहा है। रॉबर्ट पर अब हत्या का मुकदमा चल रहा है और सुआमेतेर के परिजनों का कहना है कि रॉबर्ट को सुआमेतेर के कफन, दफन पर हुआ खर्च भी देना ही चाहिए।

पुरुष ने दिया बच्चे को जन्म

पुरुष ने दिया बच्चे को जन्म

 
  
ब्रिटेन मे पुरुष ने दिया बच्चे को जन्म
ब्रिटेन: ब्रिटेन के एक पुरुष ने अपरेशन करवा कर अपना लिंग बदल लिया था और एक बच्चे को जन्म दिया। जन्म देने समय उसने अपनी हारमोन ट्रींटमैंट करवा कर अपनी बच्चेदानी को फिर से चालू करवा लिया। ऐसा करने वाला यह ब्रिटेन का पहला पुरुष है, परन्तु अमेरीका और स्पेन में एक पुरुष ने पहले भी इस तरह की मिसाल पेस की है। अखबार डेली मेल के मुताबिक पुरसी की उम्र 30 से अधिक है।

उसने पिछले साल ही बच्चे को जन्म दिया, परन्तु इसको अभी ही जनतक किया है। लिंग परिवर्तन करते समय उसने अपनी बच्चेदानी नहीं निकलवाई थी। विरोधी लिंगियों की सहायता करने वाली संस्था बऊमैंट सोसायटी के जोना डरैल ने कहा कि उस व्यक्ति ने अपनी बच्चेदानी को रखने साथ सेहत पर पडऩे वाले प्रभाव बारे पूछा था। करीब 6 महीने पहले उसने सोसायटी के साथ संपर्क करके उसके सहयोग के लिए धन्यवाद किया और साथ ही बताया कि वह माँ बन गया है। सिजेरियन अपरेशन के साथ यह बच्चा पैदा हुआ है।

डरैल ने कहा यह बच्चे को जन्म देने वाला संभावी तौर पर ब्रिटेन का पहला पुरुष है। उन्होंने कहा कि जहाँ तक हम जानते हैं कि इसके इलावा अमेरीका और स्पेन में एक एक पुरुष ने ऐसा किया है। अमेरीका में 38 साल के पुरस थामस बीटी ने 2007 में गर्भ धारण किया था और बच्चे सुसान, आस्टिन और जेंसन को जन्म दिया। बीटी अपनी पत्नी नैंसी के साथ एरीजोना में रहता है। यह वह औरत थी।

उम्र के तीसरे दशक उसने टैस्टीस्टोरान का इंजैकशन लेना शुरू किया इस के साथ उसकी आवाज़ मर्दों जैसी बन गई। उसके चेहरे और बाल उघ आए और उसके प्रजनन प्रणाली में बदलाव आ गया। साल 2002 में उसने अपनी बरैस्ट निकलवा दी थी, परन्तु बाकी औरतें वाले अंग बचा रखे थे ताकि वह बाद में गर्भ धारण कर सके।


 

36 घंटे सैक्स करने पर भी नहीं हुई संतुष्ट, मर्द ने पुलिस बुला छुड़ाई जान

36 घंटे सैक्स करने पर भी नहीं हुई संतुष्ट, मर्द ने पुलिस बुला छुड़ाई जान

म्यूनिख : एक महिला किसी मर्द के साथ 36 घंटे सैक्स करे और संतुष्ट न हो, इस पर भी तुर्रा यह कि वह सैक्स के लिए इतनी उतावली हो जाए कि मर्द को जान बचाने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़े तो बात कोरी कल्पना लगती है लेकिन यह वाकया शत-प्रतिशत हकीकत है जो जर्मनी के म्यूनिख शहर में घटा।

 दक्षिणी अफ्रीका के 43 वर्षीय शुल्ज ने फूट-फूट कर रोते हुए कहा कि उसे एक औरत बार में मिली। उसके बाद वह उसके अपार्टमैंट में गया जहां उन्होंने 36 घंटे  सैक्स किया लेकिन इसके बावजूद भी औरत संतुष्ट नहीं हुई तथा मुझसे और सैक्स करने की जिद करने लगी इसलिए मुझे अपनी जान बचाने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा।पुलिस के अनुसार उन्हें यह आदमी महिला के अपार्टमैंट की गली में रोता हुआ मिला। उसने पुलिस को अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वह इतना थक चुका है कि चलना-फिरना तो दूर, हिलने के काबिल भी नहीं है। आदमी की शिकायत पर पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 47 साल है और पहले भी यह इस तरह का कारनामा कर चुकी है।





 

अश्‍लील तस्‍वीरों में बढ़ रही किशोरों की दिलचस्‍पी

अश्‍लील तस्‍वीरों में बढ़ रही किशोरों की दिलचस्‍पी

किशोरों में अश्लील तस्‍वीरों और संदेशों की फोन से आदान-प्रदान बेरोक-टोक जारी है। एक नये अध्ययन के अनुसार किशोर पकड़े जाने पर होने वाली कानूनी कार्रवाईयों के बारे में जानने के बावजूद ऐसा करते हैं। उताह विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि लगभग 20 प्रतिशत किशोरों ने स्वीकार किया कि वह सेक्सटिंग करते हैं।



'आर्काइव्स ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर’ पत्रिका में प्रकाशित हुए इस अध्ययन में शोधकर्ता दल के प्रमुख डोनाल्ड स्ट्रॉसबर्ग ने कहा कि उनके दल ने दक्षिण-पश्चिम अमेरिका के एक निजी हाईस्कूल के 606 छात्रों का सर्वेक्षण किया और उनसे सेक्सटिंग के उनके अनुभवों के बारे में पूछा गया। साथ ही उनसे पूछा गया कि क्या वह जानते हैं कि पकड़े जाने पर उनके साथ क्या हो सकता है? लगभग 20 प्रतिशत छात्रों ने स्वीकार किया कि वह सेक्सटिंग में शामिल हैं। इसमें लड़कें और लड़कियां दोनों शामिल थे।
 वही लगभग 40 प्रतिशत छात्रों ने कहा कि उन्हें अपने सेलफोन पर ऐसी तस्वीरें मिली हैं। जहां 50 प्रतिशतों लड़कों ने सेक्सटिंग मिलने की बात कही, वहीं 31 प्रतिशत लड़कियों ने इसे स्वीकारा। सेक्सटिंग प्राप्त करने वालों में से लगभग 25 प्रतिशत छात्रों ने कहा कि उन्होंने भी ये अश्लील फोटो दूसरों को भेजें। अध्ययन में यह भी पता लगा कि लगभग एक तिहाई छात्र पकड़े जाने के बाद होनी वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में जानते हैं।

मौसी बनी पति, भांजी बनी पत्नी

मौसी बनी पति, भांजी बनी पत्नी

अंबाला: अंबाला में रहने वाली रिशते में मौसी-भांजी लगने वाली दो युवतियों ने आपस में समलैंगिक विवाह कर लिया। इनका दावा है कि हमारा रोमांस तीन साल से चल रहा था पर परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में उन्होंने जम्मू के मंदिर में घर से भागकर शादी कर ली। दोनों में एक अंबाला की तथा दूसरी जालंधर की रहने वाली है। दोनों लड़कियां अब अपने परिवार से जान का खतरा होने के डर से छिप रही हैं। उधर, फिलहाल दोनों लड़कियां पुलिस सुरक्षा में हैं और अदालत से सुरक्षा लेने की कोशिश में लगी हैं। इनमें पति बनी युवती पत्नी की रिश्ते में मौसी लगती है। अंबाला की रहने वाली पूनम ने पंजाब के जालंधर की रहने वाली नेहा से शादी रचाई है। पूनम शादी के बाद पति बनी है, जबकि नेहा उसकी पत्नी बन गई है।

पूनम रिश्ते में नेहा की मौसी लगती है और दोनों रिश्तेदार होने की वजह से अक्सर मिलती थी। इनकी आपस में फोन पर बातचीत होती रहती थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और इनकी गहरी दोस्ती प्यार में कब बदल गई, दोनों को पता ही नहीं चला। इस रिश्ते का पता परिवार को तब चला, जब दोनों ने घर से भागकर जम्मू जाकर एक मंदिर में शादी कर ली। अब दोनों एक-दूसरे से अलग होने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं हैं। पूनम का कहना है कि वह नेहा का साथ पति के रूप में देगी और नेहा का कहना है कि प्यार दो लड़कियों में भी हो सकता है।


अगर उन्हें बच्चे की जरूरत महसूस हुई, तो वे किसी का बच्चा गोद ले लेंगे। बताया जा रहा है कि अंबाला निवासी युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी के बारे में पुलिस में रिपोर्ट करा दी थी, जबकि जालंधर निवासी परिवार ने इस सिलसिले में अपहरण का मामला दर्ज कराया हुआ है। उधर, रेजीमेंट पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश का कहना है कि पुलिस इनके परिवारों को समझा कर इनका घर बसाने की जुगत में लगी है। फिलहाल दोनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया

फटाफट सेक्स की जगह

फटाफट सेक्स की जगह

क्या आप रोज की भागदौड़ के चलते अपनी सेक्स लाइव का पूरा मज़ा नहीं ले पा रहे हैं। ऑफिस के काम और टेंशन केचलते अगर आपको सेक्स के लिए पर्याप्त टाइम नहीं मिल पा रहा है, तो भी निराश मत होइए। कैसे पूरी करें कम समय में अपनी सेक्स की इच्छापूर्ति, हम बताते है इसके टिप्स: 
 एलिवेटर का लें मजा: अधिकांश प्रफेशनल्स अपने पार्टनर के साथ प्यार करने के लिए कुछ वक्त एलिवेटर में बिता सकते हैं। अमूमन अगर आप नाइट शिफ्ट करते हैं, तो चंद मिनटों के लिए अपने पार्टनर के साथ ऑफिस की लिफ्ट में प्यार कर सकते हैं। चंद पलों के लिए लिफ्ट रोककर इश्क करने का मज़ा लाजवाब होता है। इन चंद पलों का रोमैंस आपको और काम करने की एनर्जी भी देता है।इस बारे में साइकॉलजिस्ट अमित वर्मा कहते हैं कि पांच मिनट सेक्स करने का आइडिया बहुत ही फायदेमंद होता है। जब आपके पास प्रोपर सेक्स करने के लिए टाइम नहीं हो, तो ऐसे में चंद पलों का सेक्स आपको स्ट्रेस और फ्रस्ट्रेशन से दूर रखता है। एलिवेटर में सेक्स करने का आइडिया इसलिए भी बेहतर है, क्योंकि यहां आप भीड़भाड़ से दूर रहकर एक दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय करते हैं। 
 मूवी थिअटर: मूवी थिअटर एन्टरटेन्मेंट की अच्छी जगह है। अमूमन कम भरे थिअटर में आप अपने पार्टनर के साथ खूब मज़ा कर सकते हैं। और वहां पर आप किसी की नज़रों में भी नहीं आते हैं। साथ ही साथ मूवी का मज़ा भी मिलता है, तो है न यह कॉम्बो पैक। अमूमन स्टूडंट मूवी थिअटर्स के इस काम्बो पैक का खूब लुत्फ उठाते हैं। इस बारे में राहुल कहते हैं कि थिअटर की लास्ट सीट काफी सूटेबल होती है, वहां आप अपने पार्टनर के साथ अपने अंतरंग पल बिता सकते हैं। वहां का डार्क माहौल आपके मूड को रोमैंटिक बनाता है और बैकग्राउंड म्यूजिक आपकी आपके पार्टनर के साथ इंटीमेसी बढ़ाने में मदद भी करता है। 

क्लब/रेस्तरां: अगर आप हॉट डेट पर जा रहे हैं और आपके दिमाग में सेक्स फैंटसीज घूम रही हैं, तो ऐसे में नाइटक्लब आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। रंगीन मदमस्त माहौल में आप किसा किनारे पर अपने पार्टनर के साथ सेक्स का लुत्फ उठा सकते हैं। कभी-कभी इस तरह रोमैंस करने का मज़ा आपको अपनी टीनएज में वापस ले जाता है। ऐसा कर आप अपनी लाइफ में से बोरियत तो दूर करते हैं, साथ ही रोमांचक रोमैंस का मज़ा भी उठाते हैं। क्लब का मदमस्त माहौल आपकी सेक्स डिजायर के लिए बिल्कुल फिट रहता है। आप वहां थोड़े से नॉटी भी हो सकते हैं। 
 ऑफिस की सीढ़ियां: आज के कॉर्परट माहौल में सेक्स को बुरा नहीं समझा जाता है। ऐसे में आप कभी भी कही भी अपने पार्टनर को किस कर सकते हैं। वैसे, ऑफिस की सीढ़ियां भी इसके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इस तरह की ऐक्टिविटी आपको आपके पार्टनर के दिल के पास ले जाती है। ऐसी ऐक्टिविटीज आपको क्रेजी बनाती है और चंद पलों में आप खूब एंजॉय करते हैं। साइकॉलजिस्ट शीतल मेहता इस बारे में कहती है कि यहां पर एंजॉय करते समय आपको हमेशा ध्यान ऱखना चाहिए, क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको चोट पहुंचा सकती है। इसलिए सिर्फ क्विक किस करने के लिए यह जगह ठीक है। 
 कार: कार में रोमैंस करने में खूब मजा आता है, बशर्ते आप पुलिस की पकड़ से दूर रहे, यानी पब्लिक प्लेस में न हो। चूंकि कार में स्पेश ठीकठाक होता है, ऐसे में कपल्स के लिए कार क्विक सेक्स का एक अच्छा ऑप्शन है। कार में सेक्स करना अधिकांश लोगों की फैंटेसी भी होती है। किसी सुनसान जगह पर जहां कोई आपको डिस्टर्ब न करे वहां अपने पार्टनर के साथ कार खड़ी कर एक दूसरे के पास आया जा सकता है। अपनी गर्लफ्रेंड को घर ड्रॉप करने से पहले आप कार में उसके साथ अपनी अच्छी इंटीमिसी बना सकते हैं। मेहता कहती हैं कि कार में सेक्स ऐक्टिविटी में इंवाल्व होना आपको एक-दूसरे के करीब आने का खूब मौका देता है। 
 ड्रेसिंग रूम: यह ऐसी जगह है जो आपको एक हॉट माहौल देता है। आपके सामने आपका पार्टनर जब चेंज कर रहा हो, तो इस मौके के फायदा उठान से चूकना नहीं चाहिए। इस बारे में प्रफेशनल सिद्धार्थ रॉय बताते हैं कि मैंने एक बार ऐसा किया। आप सोचिए की चेंज रूम में चारों तरफ आइने हैं और आप पार्टनर के साथ रोमैंस कर रहे हैं। बड़ा ही नॉटी माहौल होता है। लेकिन आजकल सर्तकता के चलते सीसीटीवी चेंज रूम में लगे रहते हैं, इसलिए थोड़ खयाल रखनी भी जरूरी है। 
 तो बस क्विक सेक्स के इन फंडों को अपनाइए और देखिए कैस आपकी लाइव से खोया हुआ रोमैंस दोबारा उसमें शामिल हो जाता है।

वाइल्ड सेक्स से बढ़ जाते हैं प्रेग्नंसी के चांस

वाइल्ड सेक्स से बढ़ जाते हैं प्रेग्नंसी के चांस
प्रेग्नंसी के लिए कपल्स क्या-क्या नहीं करते। डॉक्टरों के चक्कर काटने से लेकर वूडू तक सब किया जाता है। लेकिन साइंटिस्ट कहते हैं कि एक आसान तरीका भी है। वाइल्ड सेक्स कीजिए। यानी इतने जोश और जुनून से कि सारी सीमाएं टूट जाएं।

साइंटिस्ट कहते हैं कि लव मेकिंग यानी सेक्स की क्वॉलिटी जितनी अच्छी होगी , महिलाओं के कन्सीव करने के चांस उतने ही ज्यादा होंगे। शेफील्ड यूनिवर्सिटी के सीनियर लेक्चरर ऐलन पासी के मुताबिक ऐसा सेक्स , जिसमें दोनों पार्टनर एक-दूसरे को संतुष्ट करने की पूरी कोशिश करते हैं , प्रेग्नंसी के चांस को बढ़ा देता है। वह कहते हैं कि जो कपल बच्चे के लिए कोशिश कर रहे होते हैं , वे अक्सर सेक्स को एक काम की तरह करते हैं। पासी के मुताबिक ऐसे कपल्स ने बताया है कि उनका सेक्स बहुत मशीनी और रूटीन काम जैसा होता है। यह गलत है। 
 ब्रिटिश फर्टिलिटी सोसायटी के सेक्रटरी पासी कहते हैं कि सेक्स वैसा ही वाइल्ड और थ्रिलिंग होना चाहिए , जैसा आप पहली बार मिलने पर कर रहे थे और बच्चे के बारे में नहीं सोच रहे थे। आमतौर पर इंटरकोर्स के दौरान 25 करोड़ स्पर्म्स पैदा होते हैं। लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक जब पुरुष सेक्स में पूरी तरह संतुष्ट होता है , तो स्पर्म्स की संख्या 50 फीसदी तक बढ़ जाती है।
 पासी बताते हैं कि अगर आप सेक्स को रूटीन से पांच मिनट ज्यादा लंबा खींचते हैं , तो स्पर्म्स की संख्या ढाई करोड़ तक बढ़ सकती है।

बेवफा होती हैं खूबसूरत महिलाएं!

बेवफा होती हैं खूबसूरत महिलाएं!
लंदनः खूबसूरत पार्टनर की तमन्ना रखने वालों के लिए बुरी खबर है ! सुंदर महिलाएं अक्सर बेवफा होती हैं ? यह हम नहीं कह रहे , बल्कि ब्रिटेन में हुई एक स्टडी के कुछ यही रिजल्ट हैं। 
 

हालांकि यह बात हर किसी पर फिट नहीं बैठती , लेकिन स्टडी में पाया गया कि अधिकांश खूबसूरत महिलाओं के अवैध संबंध थे। उनकी इस बेवफाई की वजह एक हार्मोन है। 
  रिसर्चर्स ने स्टडी में पाया कि जिन महिलाओं में ओस्ट्रोजन हॉर्मोन की मात्रा अधिक होती है , वह न केवल खूबसूरत होती हैं बल्कि थोड़ी बेवफा भी होती हैं। स्टडी के मुताबिक इस तरह की महिलाओं के काफी लोगों से संबंध होते हैं और वे अक्सर नए संबंध बनाने के लिए तैयार रहती हैं। 
  रिसर्चर्स के मुताबिक अपनी खूबसरती के कारण ऐसी महिलाएं पुरुषों को आसानी से आकर्षित कर लेती हैं। रीसर्च से जुड़ीं टैक्सस यूनिवर्सिटी की डॉ. क्रिस्टीना कहती हैं ,' यदि ऐसी महिलाओं को अच्छे मर्द नजर आते हैं , तो वह अपने पार्टनर के प्रति वफादारी कम ही दिखाती हैं। '