Saturday, 29 September 2012

सैक्स में इतना खो गया कि साथी की मौत का अहसास तक न हुआ

सैक्स में इतना खो गया कि साथी की मौत का अहसास तक न हुआ

आपने सुना होगा कि प्यार अंधा होता है। प्यार में डूबा इंसान होशो-हवास तक खो देता है लेकिन घाना में एक 30 वर्षीय युवक रॉबर्ट एशिटे ने अपनी 75 वर्षीया साथी सुआमेतेर डेनो के साथ सैक्स के दौरान और भी गजब कर डाला।रॉबर्ट अपनी साथी के साथ सैक्स में इस कदर डूबा हुआ था कि उसे इस बात का अहसास तक नहीं हुआ कि सुआमेतेर की मौत हो चुकी है। रॉबर्ट इस कदर मशगूल था कि उसे किसी बात की होश ही नहीं था।लेकिन जब सुआमेतेर की देखरेख करने वाले ने यह दृश्य देखा और रॉबर्ट के सिर पर एक डंडा मारा, तब जाकर कहीं उसे अहसास हुआ कि वो क्या कर रहा है। रॉबर्ट पर अब हत्या का मुकदमा चल रहा है और सुआमेतेर के परिजनों का कहना है कि रॉबर्ट को सुआमेतेर के कफन, दफन पर हुआ खर्च भी देना ही चाहिए।

No comments:

Post a Comment