Wednesday, 1 June 2016

आयरलैंड के पुरुष सबसे कामुक

, पाकिस्तानी तीसरे नंबर पर, भारतीय कहीं नहीं

क्या आपको मालूम है कि दुनिया में सबसे कामुक मैन कहां के हैं? तो सुनिए दुनिया के सबसे कामुक मैन हैं आयरलैंड देश के, यह खुलासा हुआ है एक ग्लोबल सर्वे में।

जिसमें यह बात निकलकर सामने आयी कि दुनिया में सबसे ज्यादा कामुक पुरूष आयरलैंड के हैं और उसके बाद दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया का नाम आता है जबकि पुरूषों की इस हॉट लिस्ट में तीसरा नंबर पाकिस्तान का है और हैरान करने वाली बात यह है इस लिस्ट में भारत का नाम ही नहीं है। शोध: खुश रहना है तो दिल खोलकर बातें कीजिये mistravell.com ने अपने ऑनलाइन सर्वे में अमेरिकी महिलाओं से जानना चाहा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो किस देश के पुरूषों के साथ डेटिंग करना पसंद करेंगी, जिसमें सबसे ज्यादा महिलाओं ने आयरलैंड के लोगों को वोट किया। इस सर्वे में एक लाख दस हज़ार अमेरिकी महिलाओं ने भाग लिया है। महिलाओं ने इसके पीछे तर्क दिया है कि आयरलैंड के पुरूष काफी हैंडसम और कामुक होने के साथ-साथ काफी केयरिंग और विश्वास करने लायक होते हैं और उनका साथ उन्हें उत्तेजित करता है। आईये जानते हैं टॉप टेन कामुक पुरूष वालें देशों की लिस्ट में किसको कौन सा स्थान मिला... 

1.आयरलैंड 
2.आस्ट्रेलिया 
3.पाकिस्तान
 4.अमेरिका 
5.इंग्लैंड 
6.स्कॉटलैंड 
7.इटली 
8.नाइजीरिया 
9.डेनमार्क 
10. स्पेन

No comments:

Post a Comment