Saturday, 25 August 2012

कैसे करें इज़हार -ए -सेक्स


सेक्स की इच्छा है, लेकिन कहना नहीं चाहते?

अक्सर ऐसा होता है कि आपकी इच्छा सेक्स की है, लेकिन शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल सा लगने लगता है, फिर भले ही आपका रिश्ता कितना भी करीबी क्यों न हो। आइए, जानते हैं कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में जो आपकी इस चाहत को पार्टनर के सामने बड़ी ही आसानी से रख देगा।

यदि आपका पार्टनर सेक्स को लेकर कोई कदम नहीं उठाता या उठाती है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह सेक्स नहीं चाहता या चाहती है। हो सकता है वह थोड़े शर्मीले या शर्मीली हो और अपनी इस इच्छा को शब्दों में बयां करना नहीं चाहते या चाहतीं। चलिए, पॉइंट पर आते हैं। ये तरीके ऐसे लोगों के लिए मददगार होंगे- 

- यदि आप महिला हैं, तो उन्हें अपनी तरफ खींचने के लिए एक बार सेंशुअल लॉन्ज़री पहनकर देखें।  



- स्नान करने के बाद गीले बालों के साथ बाहर निकलें और ध्यान रहे कि आपने अपने कोट को खूबसूरती से रैप किया हो। यकीन मानिए आपका पार्टनर सारे काम छोड़कर आपके आसपास मंडराना शुरू कर देगा। 


अपने पार्टनर की उत्तेजना बढ़ाना चाहती हैं तो ब्लैक या रेड कलर की सिल्क की चादर का इस्तेमाल करें। 



- थोड़ा डर्टी बनें और अपने हाव-भाव को ज़रा नॉटी ही रखें। याद रखें शब्दों से कहीं ज्यादा ताकत ऐक्शन में होती है। 

 

 
पुरुष, अब ज़रा ध्यान से पढ़ें। महिलाओं में सेक्स की चाहत जगाने के लिए राइट पॉइंट के बारे में भी जानकारी होनी जरूरी है। 

 1. महिलाओं की पीठ सबसे अधिक सेंशुअल स्पॉट में से एक है। माहौल में ज़रा अंधेरा कर लें। कोई अच्छा सा म्यूज़िक चला लें और उन्हें बढ़िया मसाज दें। देखें, आगे क्या होता है। 

2. आप उनके कानों के साथ भी मस्ती कर सकते हैं। कान में कुछ हौले से कहें, लेकिन यह साफ-साफ बिल्कुल नहीं कि आप क्या चाह रहे हैं।

3. उनके गले के साथ आपकी छेड़छाड़ उन्हें काफी जल्दी उत्तेजित कर सकती है। 



4. उनके पैरों को मसाज देना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। संभवत: यह आपकी भावनाओं को अप्रत्यक्ष रूप से बताने का बढ़िया तरीका हो। 

ध्यान रहे कि कई बार प्रोसेस, क्लाइमेक्स से कहीं ज्यादा अहम हो जाता है।  

बॉडी लैंग्वेज से जाने उनके दिल की जुबां

                                 हँसी तो फंस़ी 
पार्टी में आपकी नजर हजारों पर होगी, लेकिन इन हजारों में से किस की नजर आप पर है। अगर आपने उसे सर्च कर लिया, तो समझ जाइए आपने राइट पर्सन खोज निकाला। सच तो यह है कि आप दूसरों की बॉडी लैंग्वेज से बहुत कुछ जान सकते हैं। कैसे तो गौर कीजिए इन बातों पर : 

अक्सर आप लोगों को बोलते सुनेंगे कि हम तो उड़ती चिडि़या के पर गिन लेते हैं या लिफाफा देखकर हम मजमून भांप लेते हैं। यह केवल डींगें भर नहीं होती। हमारे आसपास कई तरह के लोग होते हैं। कुछ अपनी बात बेबाकी से रखते हैं, जबकि कुछ लोग इशारों- इशारों में बहुत कुछ कह देते हैं, लेकिन ये इशारे आप तभी समझ सकते हैं, जब आप में उन्हें समझने की समझ रखते हो। अब आप पार्टी में हैं और जानना चाहते हैं कि फलां महिला आपको पसंद करती है या वह आपको लेकर इंटरेस्टिड है या नहीं, तो ये टिप्स आपके जरूर काम आएंगे।
बार-बार मुस्कराए 

अगर वह आपको बार- बार स्माइल दे रही है, तो यह समझने के लिए काफी है कि वह आप में इंटरेस्ट ले रही है। यह कहना गलत न होगा कि स्माइल देकर वह आपको स्पेशल फील करवाना चाहती है। दरअसल, पार्टी में हर किसी को तो कोई महिला स्माइल देगी नहीं। अगर आपको दे रही है, तो इसका मतलब कि वह आपमें इंटरेस्ट ले रही है।


मुड़कर देखे जरा
 

पार्टी में अगर उसका ध्यान आप पर ही है और वह अपने दोस्तों से बात करते हुए आपको मुड़कर देख रही है, तो समझ जाइए आपका चांस है। हजारों की भीड़ में भी उसका नजरें अगर आपको तलाश रही हैं, तो समझ लें कि उसकी लाइकिंग लिस्ट में आप शामिल हो चुके हैं। 
 


पूछे
रुटीन के बारे में

अगर
वह आपके रुटीन के बारे में आपसे पूछती है कि आप दिनभर क्या करते हैं , आपके दोस्त कौन हैं और आपका वर्क प्रोफाइल क्या है ? तो समझ लें कि वह आपके बारे में और ज्यादा जानना चाहती है। यानी आप उसके लिए इंट्रोडक्शन से भी आगे मायने रखते हैं।  

टाइम करे स्पेंड  
अगर पार्टी में वह महिला आपके साथ अधिक समय बिता रही है। बाकी लोगों को कम और आपको ज्यादा अटेंशन दे रही है , तो समझ लें कि वह आपकी कंपनी एंजॉय कर रही है।
पर्सनल
टॉपिक पर डिस्कशन 

अगर वह आपके साथ अपने पर्सनल टॉपिक पर डिस्कस कर रही हैं , तो इसका मतलब कि वह आपको बाकी लोगों से अलग तवज्जो दे रही है। पार्टी में जरनल डिस्कशन तो हर कोई करता है , लेकिन वह पर्सनल बात करती है , तो पॉसिबल है कि वह आपको लाइक करने लगी है और आपके साथ कुछ और टाइम स्पेंड करना चाहती है।
- मेल व मैसेज करें 

  अगर पार्टी के दौरान वह आपको ई - मेल या मैसेज भेज रही है , तो आप बखूबी समझ सकते हैं कि वह आपको प्रिफरेंस दे रही है। भले ही वह फॉरवर्ड मैसेज भेजे या कोई जोक , लेकिन समझ लें कि वह आपको कहीं न कहीं लाइक कर रही है।
लाइक
यू 

  लाइक यू का मतलब वह सीधे - सीधे आपसे कह रही है कि उसे आपकी कुछ चीजें पसंद हैं। लेकिन इस बात से कतई यह न समझें कि वह आपको लव करने लगी है। इसका मतलब है कि उसे आपकी कोई चीज अट्रैक्ट कर रही है।
आंखों
से बात  

कहते है आंखे बिना बोले बहुत कुछ बया कर देती हैं। अगर वह बात करते हुए आपकी आंखों में देखती है या आपके देखने पर वह आपसे आंख नहीं मिलाती है। यानी आपको पसंद करने लगी हैं। इससे न केवल आप उनके मूड को पढ़ सकते हैं , बल्कि उसके माइंड में क्या चल रहा है , यह भी जान सकते हैं। दरअसल , आंखों के हाव - भाव व आइब्रो के मूवमेंट ही आपको काफी कुछ समझा देंगे कि वह आपके बारे में क्या सोच रही है। 
  बातों में ले दिलचस्पी  
अगर लेडी आपकी बात सुनते हुए गर्दन एक तरफ थोड़ा झुका ले तो इसका मतलब वह आपकी बातों में रुचि ले रही है। यानी उसकी थिंकिंग आपके प्रति पॉजिटिव है।






10 Things a man wants in a woman


10 Things a man wants in a woman

Are you a single woman who has kissed umpteen toads but not yet landed the Prince? Or are you just holding on to something that was never meant to be? If you want to know what makes a man fall for a woman and willing to walk her down the aisle, read on..

 1. A woman with her own life : Ladies, please note that he doesn't want someone clingy. If you are one person who has her own set of friends and can hang out by yourself, you are closer to hitting the jackpot. 

 2. No first move: OK, so is it ladies first or do men get be gentlemen and ask the lady out? The guy likes a woman who never makes the first move. He wants to decide how he's going to woo you serenade you - so be a lady and let him! 

 Love's in the air: Does your heart beat faster when you see him? Does his voice make you want to see him? While some may experience these, others may feel a sense of comfort and security when with him. This makes for a good foundation to take the relation ship. 



4. Show you care : Someone said don't sweat the small stuff. But in a new relationship you definitely need to! Doing little things to show to him that you care will make his heart grow fonder. 



5. Sexy yes, slutty no : Don't indulge in PDA right off the bat - you are likely to scare him off! Men like to take it slow and prefer being nonsexual but flirty in the initial stages of the relationship.

6. Wait for sex:  Don't jump into bed on your first date. Sex can effectively ruin what could otherwise be a beautiful relationship. Both of you may end up having very little in common other than sex. So wait a while before you seal the deal. 


7. No-nonsense : A man wants a woman he can respect. If he knows he can't get away with anything, he's likely not to go down that path. Also, don't date a guy who is seeing other women, married or abusive - they are just not worth it.

8. Be his buddy: Make him feel good in front of his friends and important people. Don't laugh at him but with him.

9. Lay off: If you are the kind who will call, text and mail your man umpteen times a day, rest assured he will run out the door in a jiffy. Don't badger him, especially about the future. Take it as it comes and things will just fall in place! 

10. Good attracts good : If he is well-mannered and gentlemanly, then you have scored a 100! As dating experts say, "Good manners are a sign of what kind of man he is." Ensure that you have similar values and he's dependable and truthful. 

 


Two-thirds of young adults have had oral sex


Two-thirds of young adults have had oral sex


While fewer teens and young adults are having oral sex as compared to previous rates, more youngsters are still engaging in oral sex than vaginal intercourse that is not as safe as safe they may think, health officers has claimed.

 The CDC's National Health Statistics Reports tracks sex trends among teens and young adults in an effort to help the government agency in better understand current behaviours and design potential awareness interventions.According to the report's authors, some adolescents have oral sex prior to vaginal intercourse to maintain virginity or avoid pregnancy or risk of contracting sexually transmitted diseases (STDs).

The results of the study showed that two-thirds of males and females between the ages of 15 and 24 had ever had oral sex.

Among young females surveyed, 26 percent had oral sex prior to vaginal intercourse, 27 per cent had oral sex after their first time having vaginal sex, 7.4 per cent had oral sex on the same occasion as their first time having intercourse, and 5.1 per cent had oral sex but no intercourse during the survey period.

For males aged 15 to 24, 24 percent had first oral sex before having intercourse, 24 had oral sex after first intercourse, 12 percent had oral sex on same occasion as first intercourse, and 6.5 per cent had oral sex but no vaginal intercourse at the time they were surveyed. 
"There''s been a perception for many years that there's some kind of epidemic of oral sex among teens," CBS News quoted Leslie Kantor, vice president for education of the Planned Parenthood Federation of America, as telling The New York Times."If nothing else, this data provides a realistic sense of the numbers," Kantor said.
The findings may help the CDC design better education programs for teens and young adults, specifically when it comes to oral sex.While risk for transmitting HIV through oral sex is low, the CDC said several studies have found that oral sex can lead to sexually transmitted diseases including Chlamydia, genital herpes, gonorrhea and syphilis."I would say that the risk of STD transmission through oral sex is underappreciated and underestimated," Dr. Christopher Hurt, a clinical assistant professor in the division of infectious disease at the University of North Carolina who was not involved in the new report, told HealthDay."As part of sex education programs, kids need to be made aware of that fact: that oral sex is not a completely risk-free activity," he said.The study has been published on CDC's National Health Statistics Reports' website. 




Friday, 24 August 2012

काली जुल्फें लुभाती हैं पुरुषों को

ऐसा माना जाता है कि पुरुषों को सुनहरे बालों वाली महिलाएं ज्यादा अच्छी लगती हैं। इसके उलट एक नई स्टडी से सामने आया है पुरुषों को काले बालों वाली महिलाएं ज्यादा आकर्षक और समझदार लगती हैं।

यूनिवर्सिटी
ऑफ वेस्टमिंस्टर की एक टीम ने भारतीय मूल के रिसर्चर वीरेन स्वामी की अगुआई में एक स्टडी को अंजाम दिया , जिसमें एक महिला के बालों को बारी बारी से काले , सुनहरे और लाल रंगों में रंगकर लंदन के नाइटक्लबों में भेजा गया और यह देखा गया कि हर बार बार कितने पुरुष उन्हें अप्रोच करते हैं। 


 

रिसर्चरों
ने क्लबों में जाकर 130 पुरुषों से महिला के तीनों रूपों के बारे में पूछा। हालांकि महिला ने सुनहरे बालों के दौरान खूब बातचीत की थी , लेकिन पुरुषों ने काले बालों वाले रूप में उसे सबसे ज्यादा आकर्षक और तेज पाया। स्वामी ने बताया कि इससे जाहिर होता है कि फैशन में अब बदलाव आया है। कई दशक पहले तक सुनहरे बाल खूबसूरती का पैमाना हुआ करते थे और अब इसकी जगह काले बाल ने ले ली है।

ब्रेस्ट से जुड़ीं 7 बातें


ब्रेस्ट से जुड़ीं 7 बातें

बिबेन लाइखुरम 

  महिलाओं के जिस्म में सबसे खूबसूरत ब्रेस्ट को माना जाता है और कहा जाता है कि पुरुषों को भी यह सबसे अधिक आकर्षित करता है। शायद, इसीलिए महिलाएं ब्रेस्ट को लेकर कुछ ज्यादा ही कॉन्शस रहती हैं। इसके बावजूद महिलाओं को भी इस बारे में ज्यादा पता नहीं होता। सेक्शुअल डिज़ायर की बात को एकतरफ रखें तो ब्रेस्ट खूबसूरती और फेमिनिटी का सिंबल भी है। 

  यहां हम ब्रेस्ट के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स बता रहे हैं , जिसके बारे हर महिला को पता होना चाहिए :

1. लेफ्ट ब्रेस्ट बड़ी : यह नोटिस करना थोड़ा मुश्किल है , लेकिन वास्तव में बाएं तरफ के ब्रेस्ट की साइज़ दाएं से हमेशा बड़ी होती है। दोनों ब्रेस्ट की साइज़ कभी बराबर नहीं होता। इसके साथ - साथ निपल की साइज़ और डायरेक्शन भी डिफ़रेंट होते हैं।   

2. निपल हेयर : पुरुषों के साथ-साथ यह जानकारी महिलाओं को भी हैरान कर सकती है , लेकिन यह सच है। कई महिलाओं के निपल में बाल होते हैं और यह 2 से 15 की संख्या में होते हैं। जितनी डार्क स्किन होगी और बाल होंगे, निपल के बाल भी उतने ही डार्क कलर के होते हैं। 

  3. ब्रेस्ट वेट : ब्रेस्ट के औसत वजन की बात करें तो यह 0.5 किलोग्राम है। ब्रेस्ट पूरे शरीर के फैट का 4-5 पर्सेंट हिस्सा होता है , जबकि कुल बॉडी वेट का 1 पर्सेंट हिस्सा। जैसे - जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है ब्रेस्ट की चर्बी भी बढ़ती जाती है। यहां आपको बता दें कि स्मोकिंग करने वाली महिलाओं की ब्रेस्ट नॉन स्मोकर महिलाओं की तुलना में ज्यादा ढीले पड़ जाते हैं। 

  4. ब्रेस्ट इम्प्लांट : पामेला से लेकर केटी प्राइस तक ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने वाली महिलाओं की कैटिगरी में शामिल हैं। दुनिया भर में 2 मिलियन (20 लाख ) से ज्यादा ऐसी महिलाएं हैं , जिन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट कराया है। यह संख्या दर्शाती है कि महिलाएं अपने ब्रेस्ट को लेकर कितना सोचती हैं। हालांकि , यह अलग बात है कि सर्जरी से गुजरने वाली हर महिला रिजल्ट से खुश नहीं होती। ब्रेस्ट इम्प्लांट्स के लिए औसत उम्र की बात करें तो डॉक्टरों की राय है कि यह 34 साल के बाद कराना बेहतर होता है। 

  5. एक्साइटमेंट के समय : उत्तेजना के समय पेनिस की तरह ब्रेस्ट की साइज़ में भी बढ़ोतरी होती है। इसके साथ - साथ निपल की साइज़ भी बढ़ती है। 

 

 

6. ब्रेस्ट बाउंस : जॉगिंग , वॉकिंग और ऐरोबिक्स के कारण ब्रेस्ट बाउंस होते हैं। बाउंस कम हो , इसके लिए सही साइज़ की ब्रा का इस्तेमाल करना जरूरी है। इससे ब्रेस्ट पेन में भी कमी आएगी। ब्रा का मुख्य काम ब्रेस्ट की हेल्थ को सुरक्षित रखना है। 

 7. साइड पोज़िशन बेस्ट : यह सुनने में आपको अजीब लग सकता है , लेकिन सच है कि पेट के बल सोना ब्रेस्ट के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। सोने के दौरान पोज़िशन का हमेशा ध्यान रखें , ताकि ब्रेस्ट शेप और फर्म में बना रहे। सबसे सही पोज़िशन साइड वाली होती है , जिसमें तकिए का भी सपोर्ट लिया जा सकता है।  

 

औरतों के लिए अच्छा है 'सीमेन'

औरतों के लिए अच्छा है 'सीमेन'

वैज्ञानिकों का कहना है कि सीमेन में एंटी-डिप्रेसेंट्स और मूड को अच्छा बनाने वाले केमिकल्स होते हैं जो अच्छी नींद में भी सहायक हैं। न्यू यॉर्क की एक यूनिवर्सिटी ने महिलाओं की सेक्स लाइफ और मेंटल हेल्थ पर एक सर्वे किया। इस सर्वे में 293 महिलाओं को शामिल किया गया।
नतीजों के अनुसार अनप्रॉटेक्टेड सेक्स करने वाली महिलाओं को डिप्रेशन कम होता है। सीमेन में मौजूद अन्य केमिकल्स जैसे एस्ट्रोजन और ऑक्सिटोसिन आपसी प्यार बढ़ाने में भी सहायक होते हैं।

सर्वे में हिस्सा लेने वाली महिलाओं ने 'बेक डिप्रेशन इंवेंटरी' भी पूरा किया, जो डिप्रेशन के लक्षणों के बारे में पता लगाने का एक प्रचलित माध्यम है।
स्टडी में कहा गया है कि कॉन्डम का इस्तेमाल न करने वाली महिलाएं डिप्रेशन का शिकार नहीं होतीं। इसकी वजह है सीमेन के केमिकल्स जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में औरतों के मददगार साबित होते हैं।


 

7 Most Pleasurable Sex Positions




 
That's women on top! Taking charge is your right, and is fun. In the bed too! It not only gives you the power of control during the hot 'act', but your guy loves it too. He doesn't have to work that hard, after all! Lie him down on the bed, get on top of him, and well, you surely know what your next move will be! It's a win-win situation for both of you – you reach climax quicker, as there's less stress on your legs; and this position facilitates him a delayed orgasm.
Doggy style

 This is definitely not one of the most passionate positions in bed. But still, guys do fantasise taking their partners on a ride through their behinds. Possibly because it makes them feel more powerful and animalistic at the same time. So, while you get on all fours, your guy kneels behind you and gets going. If your man suffers from delayed ejaculation, then this position works absolutely in his favour.
Face-play
 
This position allows you and your man to look deep into each other's eyes while getting intimate. Simply sit him down on a chair or on the edge of the bed. Jump onto his lap – slowly yet seductively. Let him take you by storm as he enters you. Meanwhile, place his hands on your body and guide him through the sexiest of your curves. The joy of 'being together' was never as satisfying – both of you will definitely agree with this after you've experienced this position.
Lap trap
This position not only promises you a heavenly time, but also endows your man with a close look at your 'thing'! Let your man be comfortable on a chair, tucking a pillow under his knees. Diving onto his lap, rest your back against his thighs, and lift up your legs. Bend your knees, placing your ankles over his shoulders. Let him take the act to the next level and enter you. Enjoy the sensual touch of his fingers on your breasts and thighs, while making him crazy with your moaning.
Racy embrace
 
The best way to indulge into a smoldering lip-lock along with relishing passionate lovemaking moments with your guy! While your partner sits relaxed on the bed with his legs crossed, take him by surprise and jump onto his lap. Wrap your legs tightly around his waist and taking the control of the act, blow his mind away with some really hot moves. His warm and wet kisses all over your neck will only leave you asking for more.
69
 
A little strategy and management, and you can get this position right. But it leaves both the partners unsatisfied, as neither he nor you can enjoy the gratification that comes with love making. It becomes difficult concentrating on your own pleasure while focusing on your partner simultaneously. All said and done, few couples do indulge in the act, for they find it an extremely sexy and intimate way to turn each other on. On days you want to do something different, simply indulge in this 'act'.

Men on top!
 
No matter how traditional this one sounds, but this position certainly stays on the list! Though your guy may not want to do that often, you definitely induce him to take the plunge every now and then. Simply lie down on the bed with your back against it, with your legs wide open. That's enough for your man to get your 'invitation' to enter you. With him on top, you can enjoy the sensual time of your life. Keep rubbing his back – it'll provoke him to make you go crazier