ड्रेस बताएगी आपका 'मूड'
एक डच डिजाइनर ने सेक्स का मूड बताने वाली एक इनोवेटिव ड्रेस तैयार की है, जो हार्ट बीट तेज होने पर ट्रांसपैरंट हो जाएगी। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले हैं, तो तमाम लोग इस पर नाराज भी हैं।

अपनी क्रिएशन को दान 'टेक्नो पॉयट्री' के तौर पर
डिस्क्राइब करते हैं, जिसके फैब्रिक दिल की तेज होती धड़कनों को नोट करके
पारदर्शी होने लगेंगे। दान बताते हैं, 'इस फैशन प्रॉजेक्ट के जरिए मैं
इंटीमेसी और टेक्नॉलजी को एक साथ एक्सप्लोर कर रहा था। इस मामले में यूज की
गई टेक्नॉलजी ना सिर्फ फंक्शनल है, बल्कि पसर्नल लेवल पर क्लोजनेस और
प्राइवेसी, दोनों एक साथ मेंटेन करती है।' बता दें कि इंटीमेसी 2.0 में
वायरलेस टेक्नॉलजी को इलेक्ट्रॉनिक्स, एलईडी, कॉपर और दूसरे मीडिया के साथ
जोड़ा गया है।
पहनने वाले के एक्साइटेड होने पर रिऐक्ट करने वाली
इस ड्रेस का फिलहाल दान फैशन वर्जन लॉन्च करने की कोशिश में है। अभी इस
ड्रेस को चीन में डिस्प्ले किया गया है। वैसे, दान को इस फैशनेबल टेक-बेस्ड
क्रिएशन के लिए तमाम अवॉर्ड्स भी मिल चुके है, जिसमें डच डिजाइन अवॉर्ड और
चीन का मोस्ट सक्सेसफुल डिजाइन अवॉर्ड शामिल है।
No comments:
Post a Comment