क्या उम्र का अंतर सेक्स सम्बन्धों को प्रभावित कर सकता है? वैसे तो सेक्स की चाहत को किसी उम्र से नहीं बाँधा जा सकता,
यह व्यक्ति विशेष की इच्छा व सूझबूझ पर निर्भर करती है फिर भी पुरूष में 16 वर्ष की उम्र से लेकर 28 वर्ष की उम्र तक सेक्स की इच्छा अपने चरम पर होती है वहीं महिलाओं में यही इच्छा 25 से 35 वर्ष की आयु में चरम पर होती है।
से आमतौर पर पुरूष अपने से कम उम्र की महिला से शादी करना चाहते है, तो लड़की की शादी अपने से बड़े साथी के साथ होती है।
फिर साथी की उम्र में कितना अंतर आदर्श माना जाएगा?
सेक्सोलॉजिस्टों के अनुसार 2-3 वर्ष का अंतर आदर्श माना जा सकता है. इससे ज्यादा का अंतर आगे चल कर समस्या पैदा कर सकता है।यदि पति-पतनी में नौ-दस वर्ष का अंतर हो तो जब पति 40 के पास पहुँचता है तब पत्नी 30 की हो रही होती है. ऐसे में पति की सेक्स इच्छा कम हो रही होती है तब पत्नि इस समय सेक्स को लेकर ज्यादा परिपक्व हो रही होती है, ऐसे में एक दूसरे को संतुष्ट करने में समस्या आती है।अगर पत्नी की उम्र पति से ज्यादा हो तो मामला अलग तरह का हो जाता है, पत्नि मानसिक व सेक्सुअली परिपक्व होती है और पति भी साथी को संतुष्ट रख सकता है।
सेक्सोलॉजिस्टों के अनुसार 2-3 वर्ष का अंतर आदर्श माना जा सकता है. इससे ज्यादा का अंतर आगे चल कर समस्या पैदा कर सकता है।यदि पति-पतनी में नौ-दस वर्ष का अंतर हो तो जब पति 40 के पास पहुँचता है तब पत्नी 30 की हो रही होती है. ऐसे में पति की सेक्स इच्छा कम हो रही होती है तब पत्नि इस समय सेक्स को लेकर ज्यादा परिपक्व हो रही होती है, ऐसे में एक दूसरे को संतुष्ट करने में समस्या आती है।अगर पत्नी की उम्र पति से ज्यादा हो तो मामला अलग तरह का हो जाता है, पत्नि मानसिक व सेक्सुअली परिपक्व होती है और पति भी साथी को संतुष्ट रख सकता है।