Friday, 24 August 2012

काली जुल्फें लुभाती हैं पुरुषों को

ऐसा माना जाता है कि पुरुषों को सुनहरे बालों वाली महिलाएं ज्यादा अच्छी लगती हैं। इसके उलट एक नई स्टडी से सामने आया है पुरुषों को काले बालों वाली महिलाएं ज्यादा आकर्षक और समझदार लगती हैं।

यूनिवर्सिटी
ऑफ वेस्टमिंस्टर की एक टीम ने भारतीय मूल के रिसर्चर वीरेन स्वामी की अगुआई में एक स्टडी को अंजाम दिया , जिसमें एक महिला के बालों को बारी बारी से काले , सुनहरे और लाल रंगों में रंगकर लंदन के नाइटक्लबों में भेजा गया और यह देखा गया कि हर बार बार कितने पुरुष उन्हें अप्रोच करते हैं। 


 

रिसर्चरों
ने क्लबों में जाकर 130 पुरुषों से महिला के तीनों रूपों के बारे में पूछा। हालांकि महिला ने सुनहरे बालों के दौरान खूब बातचीत की थी , लेकिन पुरुषों ने काले बालों वाले रूप में उसे सबसे ज्यादा आकर्षक और तेज पाया। स्वामी ने बताया कि इससे जाहिर होता है कि फैशन में अब बदलाव आया है। कई दशक पहले तक सुनहरे बाल खूबसूरती का पैमाना हुआ करते थे और अब इसकी जगह काले बाल ने ले ली है।

No comments:

Post a Comment