Sunday, 12 August 2012

'मैं कभी भी कपड़े नहीं पहनूंगा'

'मैं कभी भी कपड़े नहीं पहनूंगा'

बिना कपड़ों के कोर्ट में पहुंचे स्टीफन गोह को देख कर जज भी आश्चर्य में पड़ गया। उसने सिर पर टोपी और पैरों में जूतों के अलावा कुछ भी नहीं पहना था। जज ने उससे पूछा कि इस तरह से बिना कपड़ों के रहने का क्या कारण है? स्टीफन का जवाब दिया, आजादी।

पहले सेना में काम कर चुके स्टीफन ने 2003 से कपड़े नहीं पहने हैं और इस कारण उसे 17 बार गिरफ्तार किया जा चुका है और वह अपनी जिंदगी के 10 साल जेल में काट चुका है। उसकी गिरफ्तारी कई देशों में हो चुकी है, लेकिन वह बिना कपड़ों के टहलना बंद करने की नहीं सोच रहा।

उसने जज के सामने कहा कि उसे लगता है कि वह कायदे से खुद को ढंके हुए है। उसने न केवल अपने इस तरह रहने को ठीक बताया बल्कि यह भी कहा कि वह कभी भी कपड़े नहीं पहनेगा। जब कोर्ट ने उसे अवमानना की धमकी दी तो भी उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उसे ब्रिटेन के एक शहर में बच्चों के पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया गया था।

No comments:

Post a Comment