Friday, 17 August 2012

सेक्स वर्कर्स के पोल डांस से टूटे न्यूजीलैंड के ट्रैफिक खंभे!

न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पोल डांस से ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने के लिए सेक्स वर्कर्स ने शहर के दर्जनों ट्रैफिक साइन बर्बाद कर दिए।

 

 

टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड के दक्षिणी इलाके के एक हिस्से में पिछले 18 महीने में 40 से ज्यादा ट्रैफिक पोल्स तोड़े या खराब कर दिए गए हैं। सेक्स वर्कर्स इन ट्रैफिक साइन के खंभों का इस्तेमाल डांसिंग पोल की तरह करती हैं।
सेक्स वर्कर्स के पोल डांस से टूटे न्यूजीलैंड के ट्रैफिक खंभे!
ये पोल उनके लिए ग्राहक लुभाने का जरिया बन गए हैं। कुछ सेक्स वर्कर्स कद में बड़ी और मजबूत होती हैं जिस कारण ये पोल टूट जाते हैं या मुड़ जाते हैं।
मालूम हो कि वेश्यावृत्ति के लिए दुनिया के कुछ सबसे उदार देशों में न्यूजीलैंड भी आता है। यहां की पूर्व लेबर
सरकार ने 2003 में वेश्यावृत्ति को अपराध की श्रेणी से हटा दिया था जिस कारण देश में वेश्यावृत्ति का धंधा सड़कों पर भी खुलेआम चलता है।

 

No comments:

Post a Comment