Sunday, 12 August 2012

30 पर्सेंट टीनेजर शेयर करते हैं न्यूड फोटो


30 पर्सेंट टीनेजर शेयर करते हैं न्यूड फोटो

टीनेजर्स को 'सेक्सटिंग' पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी करीब 30 पर्सेंट टीनेजर किसी न किसी तरह अपनी न्यूड तस्वीरें दूसरों तक भेज देते हैं।

यह बात उस स्टडी में कही गई है जिसमें टैक्सस के 14 साल से 19 साल की उम्र के करीब एक हजार टीनेजर्स को शामिल किया गया। स्टडी में इस एज ग्रुप के करीब 28 पर्सेंट टीनेजर ने माना कि उन्होंने अपनी न्यूड तस्वीरें दूसरों तक भेजीं।

स्टडी के रिजल्ट 'आर्काइव्ज ऑफ पीडियॉट्रिक्स ऐंड एडोलसेंट मेडिसिन' जर्नल में पब्लिश हुए हैं।इसमें यह भी कहा गया है कि ऐसे टीनेजर्स के यौन गतिविधियों में ऐक्टिव होने की आशंका अधिक होती है।
टीनेजर लड़कियों में 'सेक्सटिंग' से असामान्य यौन व्यवहार जैसे यौनक्रिया के पहले नशीली दवा या ऐल्कॉहॉल का सेवन करने या एक से अधिक पार्टनर रखने का खतरा होता है।

No comments:

Post a Comment