पहली बार कैसे करें संभोग?
पहली बार कैसे करें संभोग?
शादी के बाद पहली रात और पार्टनर के साथ पहली बार सेक्स। उस रात चाहे
स्वस्थ्य संभोग किया हो, या फिर पूरी तरह फ्लॉप रहे हों, वो पल
व्यक्ति कभी नहीं भूलता। तो आप क्या चाहत हैं, आपकी रात जीवन की सबसे
यादगार बने या फिर एक हादसे की तरह आपको जीवन भर याद आती रहे। जाहिर है आप
अपने साथी के साथ पहली बार सेक्स को चाह कर भी नहीं भुला पाएंगे। चलिए हम
आपको बताते हैं कि पहली बार संभोग करते वक्त किन-किन बातों का ध्यान
रखें
साथी के इशारों को समझें
आमतौर
पर पुरुष के करीब आने वक्त स्त्रियां सीधे सेक्स की शुरुआत नहीं करतीं।
शुरुआत पुरुष को ही करनी होती है, लेकिन ज़रा ध्यान से, क्योंकि करीब आते
ही जंगली हो जाने से आपके संबंधों में खटास आ सकती है। पार्टनर क मन में
तमाम तरीके की ऐसी बातें उठ सकती हैं, जो संबंधों में खटास डाल दें। जाहिर
है, जिस तरह आप अपनी रात को जीवन की यादगार रात बनाना चाहते हैं, उसी
प्रकार आपकी पार्टनर भी...। तो कुल मिलाकर एक अच्छे और करीबी दोस्त की
तरह पार्टनर के करीब जाएं और सकारात्मक सोच के साथ बात करें। बात करते
वक्त पार्टनर का हाथ पकड़ें और उसकी उम्मीदों को परखें। देखते ही देखते
बाहों में भर लेना अच्छा रहेगा। यह बात तय है कि सामने से आपको ग्रीन
सिगनल मिलने लगेंगे।
यहां पर यह ध्यान रहे कि आप पार्टनर के करीब
इसलिए नहीं जा रहे हैं, कि आप उसके साथ संभोग करना चाहते हैं, बल्कि संभोग
प्यार को बढ़ाता है, आपके संबंधों को प्रगाढ़ बनाता है, इस बात का अहसास
होना चाहिए। यही अहसास अपने पार्टनर को भी दिलाएं।
प्रोटेक्शन जरूर लें
पार्टनर
के साथ सेक्स करते वक्त कंडोम का प्रयोग जरूर करें। आप सोच रहे होंगे कि
कंडोम क्यों? उसका भी जवाब यहां है। पहली बात कंडोम यौन संबंधी बीमारियों
से बचने का सबसे अच्छा उपाए है। दूसरी बात शादी की पहली रात में सेक्स
के वक्त अगर अपक या आपके पार्टनर के मन में यह बात आती रही, कि कहीं वो
गर्भवती न हो जाए, तो आपका और आपके पार्टनर दोनों का ध्यान सेक्स के
दौरान भटक सकता है। जिससे यौन सुख फीका पड़ सकता है।यह बात
निश्चित है कि प्रोटेक्टेड सेक्स करने से आपको वो अनुभूति नहीं होगी, जो
बिना कंडोम के होती, लेकिन बेहतर होगा कि पहली बार में आप एक दूसरे का यौन
इतिहास जान लें। दूसरी बात यह कि अपनी पार्टनर से यह बात पक्की कर लें कि
वो कब तक गर्भवती होना चाहती है।
कतई घबराएं नहीं
पहली
बार सेकस करते वक्त आप तनाव में आ सकते हैं, या फिर घबराहट भी हो सकती
है। इसके लिए लंबी सांस लें और अपने शरीर को ढीला छोड़ दें। ऐसे समय में
आपके मस्तिष्क को ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत होती है। यदि आपकी सांसें तेज
या धीमी चलने लगीं तो आपको हलका पन महसूस होने लगेगा, या फिर चक्कर आएगा
और सिर दर्द भी। ऐसा होने पर यदि आप अपने पार्टनर को पूर्ण यौन सुख नहीं दे
पाए तो उसके मन में आपके बारे में गलत धारणाएं आ सकती हैं, लिहाजा घबराएं
नहीं। सेक्स के वक्त बीच बीच में लंबी सांसें लेने से फायदे में रहेंगे।
परफेक्शन की उम्मीद मत करें
ज्यादातर लोग अपने
पार्टनर को पहली बार के सेक्स में पूरा यौन सुख देने की कोशिश करते हैं,
लेकिन नाकाम हो जाते हैं। यही नहीं दोनों के मन में एक दूसरे से परफेक्शन
यानी प्रवीणता की उम्मीद होती है। ऐसी उम्मीद न करें, क्योंकि पहली बार
सेक्स के दौरान पुरुष या स्त्री या फिर दोनों थोड़ा डरे रहते हैं। दोनों
में शीघ्रपतन की संभावना अधिक रहती है। यदि ऐसा हो भी जाए, तो उसके गलत
नजरिए से नहीं देखें। यही नहीं आप भी अपने आप से उम्मीद मत बांधें कि आप
भी सेक्स का पूर्ण सुख अपने पार्टनर को दे पाएंगे। यह प्रेम की वो क्रिया
है, जो धीरे-धीरे बढ़ती है
No comments:
Post a Comment