अमेरिका के जार्जिया
मे अटलांटा शहर की 53 साल की एनी हॉकिंस टर्नर के ब्रेस्ट दुनिया में सबसे
बड़े हैं। सबसे बड़े ब्रेस्ट वाली महिला के रूप में उनका नाम गिनेस बुक ऑफ
वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज है। उनके ब्रेस्ट की माप ब्रा के हिसाब से 102
नंबर या 8 स्टोन का है।
एनी का कहना है कि दूसरे देशों में तो उसे
अपने इस अनूठे प्राकृतिक उपहार के कारण लोग आश्चर्य से देखते हैं, पर अपने
देश में काफी लोग परेशान करते हैं। कहीं भी निकल जाऊं लोग घूरने लगते हैं।
यह नहीं सोचते कि मैं भी उन्हीं की तरह एक नॉर्मल इंसान हूं। मेरे दोनों
बेटे भी लोगों के इस व्यवहार से अक्सर परेशान हो जाते हैं।
साथ ही
उन्हें अपने नाप के कपड़े, खास कर अंडरगारमेंट्स खरीदने में काफी परेशानी
उठानी पड़ती है। उनके साइज के मिलते ही नहीं, स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाने
पड़ते हैं
No comments:
Post a Comment