Sunday, 12 August 2012

बिकीनी पहन कर मौसम का हाल


बिकीनी पहन कर मौसम का हाल

चीन के एक टीवी चैनल ने मौसम का हाल बताने वाले प्रोग्राम में एक एक्सपेरिमेंट कर दिया। टीवी प्रजेंटर बिकीनी पहन कर आई। इस पर वहां इतना हंगामा हुआ कि उन्हें यह बिकिनी शो बंद करना पड़ा।

दरअसल गुआंगडोंग टीवी अपने बिकीनी कॉन्टेस्ट के प्रमोशन के लिए यह कर रहा था, लेकिन स्विम सूट वाली लड़की मौसम का हाल बताने वाले प्रोग्राम में लोगों को पसंद नहीं आई। यूरो 2012 फुटबॉल के बीच स्टेडियम का हाल बताने के लिए यह स्पेशल प्रोग्राम रखा गया था। ज्यादातर लोगों ने जहां प्रोग्राम को लेकर हंगामा कर दिया था, कुछ लोग चुटकियां भी ले रहे थे।
 

No comments:

Post a Comment