Thursday, 16 August 2012

सेक्शुअल फैंटसी के हैं फायदे


सेक्शुअल फैंटसी के हैं फायदे

अगर आपके दिमाग को सबसे बड़ा सेक्शुअल ऑर्गन माना जाए तो सेक्स के बारे में सोचते वक्त अपनी क्रिएटिविटी को लेकर हैरान मत होइएगा। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं सेक्शुअल फैंटसी को लेकर अपने आपको दोषी मानती हैं। लेकिन, अगर आपको सेक्स को लेकर अजीब-अजीब खयाल आते हैं तो खुद को अपराधी मत मानिए। असल में मास्टरबेट करते समय या पार्टनर के साथ सेक्स के दौरान फैंटसाइज करना या कोरी कल्पनाएं आम बात ही नहीं बल्कि काफी फायदेमंद भी होता है। आप सोच रहे होंगे भला फैंटसी से क्या फायदे हो सकते हैं?...चलिए जान लेते हैं।

 

नए आइडिया

अगर आपका सेक्शुअल पार्टनर एक्सपेरिमेंटल नहीं है या एक्सपेरिमेंट करने से कतराता है तो फैंटसी की दुनिया आपके लिए बेस्ट आउटलेट है। हममम...अगर आपका पार्टनर आउटडोर सेक्स के नाम से कांप उठता है तो अपनी आंखों को बंद कर खयालों की कलियों को खिलने दें।

...अगर इमैजिनेशन के मामले में आप सुपर्ब हैं तो अपने बेडरूम से बाहर निकले बिना अपने पार्टनर के साथ जंगल में मंगल कर सकते हैं!

नए आइडिया

अगर आपका सेक्शुअल पार्टनर एक्सपेरिमेंटल नहीं है या एक्सपेरिमेंट करने से कतराता है तो फैंटसी की दुनिया आपके लिए बेस्ट आउटलेट है। हममम...अगर आपका पार्टनर आउटडोर सेक्स के नाम से कांप उठता है तो अपनी आंखों को बंद कर खयालों की कलियों को खिलने दें।

...अगर इमैजिनेशन के मामले में आप सुपर्ब हैं तो अपने बेडरूम से बाहर निकले बिना अपने पार्टनर के साथ जंगल में मंगल कर सकते हैं!

सही शुरुआत

फैंटसाइज करने से हमेशा मूड सही होता है। ऑफिस में काम करते वक्त अगर आपके अंदर कामोत्तजना पैदा हो रही है तो फैंटसाइज करना शुरू कर दें। बस फिर क्या? काम खत्म कर जब आप घर पहुंचेंगी पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगी। हालांकि, संभव है आपका पार्टनर आपके अजीब से अंदाज को समझ न पाए लेकिन इतना तय है कि उसके करीब...और करीब जाने से उसे शिकायत कतई नहीं होगी!

बेहतर संबंध

शायद आप यह जानकर हैरान होंगे कि फैंटसाइज करने से रिश्ते में सुधार आता है, खासतौर से लॉन्गटर्म रिश्तों में। अगर आप और आपका पार्टनर लंबे समय से एक-साथ रह रहे हैं तो बेडरूम में फैंटसी बड़ा कमाल कर सकती है क्योंकि यह आपकी रुटीन सेक्स लाइफ में मसाले का काम करेगी।

और अगर, आप दोनों एक दूसरे के साथ अपनी फैंटसी शेयर करेंगे तो ज्यादा फायदा होगा। और फिर अगर आपकी फैंटसी काफी उत्तेजक नहीं भी है तो आप उन्हें हकीकत में तब्दील कर सकते हैं!

लॉन्ग डिस्टेंस कपल्स की लाइफ में फैंटसी का खासा रोल है। चूंकि पार्टनर फिज़िकल तौर पर एक-दूसरे के करीब नहीं होते इसलिए पार्टनर के साथ उन अंतरंग पलों को इंजॉय न कर पाने की टेंशन और कुण्ठा से फैंटसी निजात दिलाती है।



इस तरह फैंटसी दिनभर की थकान दूर करने का बेहतरीन तरीका बन जाती है। इसके अलावा, आप अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग-डिस्टेंस कॉल कर फैंटसी एक्सचेंज कर सकते हैं। 

कोई सीमा नहीं

फैंटसाइज करने के मामले में सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कोई सीमा नहीं होती। हालांकि, महिलाएं मानती है कि फैंटसाइज करना एक तरह का भावनात्मक धोखा है, लेकिन असल में फैंटसी सेक्स लाइफ के लिए बूस्टर का काम करती है। जब आप फैंटसाइज करते हैं तो आप कोई भी हो सकते हैं और किसी के साथ भी हो सकते हैं, वो भी बिना किसी कॉम्प्लिकेशन के! तो देर किस बात की! जाइए और हो जाइए थोड़ा-सा क्रिएटिव।

No comments:

Post a Comment