Sunday, 12 August 2012

कुत्ते ने दिया बिल्ली को जन्म

कुत्ते ने दिया बिल्ली को जन्म 

 लोग हैरान रह गये जब उन्होंने सुना की नॉर्थ कोरिया में एक कुतिया ने बिल्ली के बच्चे को जन्म दिया है। इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ऐसी कौनसी अनोखी कुतिया है जिसने अपने प्रजाति कि जगह किसी दूसरी प्रजाति के बच्चे को जन्म दिया है।कुत्ते के मालिक जियॉन्ग पियॉन्ग बॉन्ग ने उस नवजात की तस्वीरें भी दिखाई और कहा कि यह सच है ऐसा करिश्मा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब यह बच्चा पैदा हुआ तो उसको देखने के बाद उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ पर वह बिल्कुल बिल्ली की तरह दिख रहा था और बिल्ली की तरह बोल भी रहा था। आगे बताते हुए जियॉन्ग ने कहा कि पूरे शहर से लोग उनके घर इस अजूबे को देखने आ रहे हैं।वेटेरिनरी साइंस कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा कि यह संभव नहीं कि एक कुतिया बिल्ली के बच्चे को जन्म दे। उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि वह नवजात कुत्ता ही हो जो कि बिल्ली के जैसा दिखता हो।इससे पहले भी एक बार ऐसा सुनने में आया था कि ब्राजील में एक बिल्ली ने दो कुत्तों को जन्म दिया और चीन में भी ऐसी खबर सुनने में आई थी कि एक कुत्ते ने बिल्ली को जन्म दिया।यूं तो कुत्ते और बिल्ली की दुश्मनी की कहानियों की कमी नहीं थी पर और ऐसी दुश्मनी के बाद अब इनके बारे में ऐसी दोस्ती की कहानियां सामने आएंगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

 

No comments:

Post a Comment