Thursday, 25 October 2012

पत्‍नी के नितम्ब पर चुम्बन ने अदालत में पहुँचाया

पत्‍नी के नितम्ब पर चुम्बन ने अदालत में पहुँचाया



अपनी पत्‍नी के नितम्ब पर लिए गए चुम्बन ने एक व्‍यक्ति को अदालत के कटघरे में खड़ा कर दिया। आस्‍ट्रेलिया के एक समाचार पत्र द मरकरी के मुताबिक यह बेरोजगार व्यक्ति पिछले साल जून में अपनी पत्नी के घर दारू पीकर पहुँच गया था। वहाँ उसने नशे की हालत में उसके नितम्बों पर चुम्बन कर दिया।
दरअसल यह 48 वर्षीय व्यक्ति अपनी पत्नी से बात करने गया था। वो बिस्तर पर उल्टी लेटी हुई थी। इस व्यक्ति ने उससे दो बार पलटने के लिए कहा। जब वो नहीं पलटी तो वो उसके ऊपर चढ़ गया और उसके कपड़े उतारकर उसके नितम्बों पर ही चूम लिया।
जब इन दोनों के बच्चे अचानक कमरे में पहुँच गए तो महिला ने कहा कि उसके साथ बदतमीजी हो रही है। इस पर आरोपी ने अश्लील टिप्पणी कर दी।
महिला ने अपने पति की इस हरकत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
आरोपी की वकील ने कोर्ट में कहा कि वो तो सिर्फ अपनी तनावग्रस्त पत्नी का हौसला बढ़ाना चाहता था। हालांकि यह भी सच है कि वो हद से आगे बढ़ गया था।
इस मामले ने जज को भी पशोपेश में डाल दिया है। मामला देख रही जज ओलिविया मैकटैगार्ट ने कहा कि वो कोई भी फैसला सुनाने से पहले इस तरह के अन्य मामलों का अध्ययन करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि इस मामले में हिरासत ही सही सजा होगी।

No comments:

Post a Comment