Thursday, 25 October 2012

दो योनि वाली महिला हेज़ल जोन्स

दो योनि वाली महिला हेज़ल जोन्स



यह कुदरत का करिश्मा नहीं तो और क्या है कि ब्रिटेन की हेजल जोन्स दो योनियों के साथ पैदा हुई। अब तक की जानकारी में यह दुनिया का पहला मामला है जहाँ एक औरत की एक की जगह दो योनियाँ (vagina) हैं। हेजल की दोनों योनियाँ पूर्ण विकसित हैं, सेक्स के लिए उपयुक्त भी। शादीशुदा हेजल कहती है, आम महिलाएँ जहां एक बार अपना कौमार्य खोती हैं, वहीं मैंने दो बार अपना कुंवारापन अपने पति को दिया है, इसकी मुझे और मेरे पति दोनों को खुशी है।
ब्रिटेन की इस महिला में शारीरिक दोष के कारण पूरी तरह विकसित दो योनियाँ हैं।

हेजल को अपने इस शारीरिक दोष पर कोई शर्मिदगी नहीं है।
वहीं हेजल के पति रिकी का कहना है कि हेजल की इस शारीरिक बनावट से उसे भी कोई समस्या नहीं है बल्कि हेजल की शारीरिक बनावट उसे दूसरों से अलग बनाती है।
हेजल के मुताबिक उन्हें अपने इस शारीरिक दोष के बारे में किशोरवस्था में पता चला।
इस महिला को एक नग्न फ़िल्म निर्माता ने दस लाख डॉलर की पेशकश की जिसे इस महिला ने ठुकरा दिया।

No comments:

Post a Comment