Monday, 22 October 2012

अब 12 साल के बच्चे करेंगे सेक्स!

अब 12 साल के बच्चे करेंगे सेक्स!

चेन्नई। है ना कितनी अचरज की बात, जिस उम्र में बच्चों को अपनी समझ नहीं होती है उस उम्र में बच्चे एक मैच्योर पार्टनर की तरह सेक्स रिलेशन बना पायेंगे। जीं हां ये किसी विदेश की नहीं बल्कि अपने देश में होने जा रहा है। प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस ने ऐसा बिल बनाया है जिसमें 12 साल के बच्चों को अपनी उम्र के बच्चों के साथ बिना-इंटरकोर्स के सेक्स (नॉन-पेनेट्रेटिव) की कानूनन अनुमति होगी।

 

बच्‍चों को यौन अपराधों से सुरक्षा दिलाने संबंधी इस बिल का मसौदा केंद्र ने सभी राज्‍यों को भेज दिया है, लेकिन अभी किसी भी राज्य की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। सबसे अचरज की बात ये है कि इस गंभीर विषय के बारे में देश के कानून मंत्री वीरप्पा मोइली अंजान है, उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में बिना-इंटरकोर्स के सेक्स की उम्र 16 साल है। इस बिल में इसे कम करके 12-14 साल और 14-16 साल का प्रस्ताव रखा गया है। आपको बता दें कि अमेरिका में इसकी न्यूनतम उम्र 16 और 18 साल के बीच है, जो उस राज्य पर निर्भर करता है, जहां का वह निवासी होता है। ब्रिटेन में यह उम्र 16 साल है और स्पेन में यह 13 साल रखा गया है, जो इस प्रकार के गतिविधि के लिए न्यूनतम उम्रों में से एक है।

इस बिल के नाम पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है, लोगों के मुताबिक ऐसा कोई बिल नहीं बनना चाहिए। लोगों कहना है कि हम अंधाधुंध अमेरिका की नकल करने पर आमदा है, हमारे देश और उस देश में बहुत अंतर है। हम हर मामले में उनसे अलग है, हमारे देश की प्रकृति, वातावरण और संस्कृति हर चीज में भिन्नता है। इसलिए ऐसा कानून नहीं बनना चाहिए।

 

No comments:

Post a Comment