Saturday, 29 September 2012

बेवफा होती हैं खूबसूरत महिलाएं!

बेवफा होती हैं खूबसूरत महिलाएं!
लंदनः खूबसूरत पार्टनर की तमन्ना रखने वालों के लिए बुरी खबर है ! सुंदर महिलाएं अक्सर बेवफा होती हैं ? यह हम नहीं कह रहे , बल्कि ब्रिटेन में हुई एक स्टडी के कुछ यही रिजल्ट हैं। 
 

हालांकि यह बात हर किसी पर फिट नहीं बैठती , लेकिन स्टडी में पाया गया कि अधिकांश खूबसूरत महिलाओं के अवैध संबंध थे। उनकी इस बेवफाई की वजह एक हार्मोन है। 
  रिसर्चर्स ने स्टडी में पाया कि जिन महिलाओं में ओस्ट्रोजन हॉर्मोन की मात्रा अधिक होती है , वह न केवल खूबसूरत होती हैं बल्कि थोड़ी बेवफा भी होती हैं। स्टडी के मुताबिक इस तरह की महिलाओं के काफी लोगों से संबंध होते हैं और वे अक्सर नए संबंध बनाने के लिए तैयार रहती हैं। 
  रिसर्चर्स के मुताबिक अपनी खूबसरती के कारण ऐसी महिलाएं पुरुषों को आसानी से आकर्षित कर लेती हैं। रीसर्च से जुड़ीं टैक्सस यूनिवर्सिटी की डॉ. क्रिस्टीना कहती हैं ,' यदि ऐसी महिलाओं को अच्छे मर्द नजर आते हैं , तो वह अपने पार्टनर के प्रति वफादारी कम ही दिखाती हैं। ' 

No comments:

Post a Comment