Saturday, 22 September 2012

ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विवादित शर्त, 20 सेंटीमीटर से बड़े नहीं हो निप्पल

ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विवादित शर्त, 20 सेंटीमीटर से बड़े नहीं हो निप्पल

चीन में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट की अजीबोगरीब शर्त को लेकर हंगामा मच गया है। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सेदारी करने वाले कॉलेज स्टूडेंडट्स को निर्देश दिया गया है कि इसमें केवल वे ही प्रतिभागी पार्टिसिपेट कर सकते हैं, जिनके निप्पल 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बड़े नहीं हों।

गावकर मीडिया के अनुसार, हुबेई प्रोविंस में होने वाली इस प्रतियोगिता में दस सबसे खूबसूरत कॉलेज स्टूडेंट्स को चुना जाएगा। हालांकि, इस कॉन्टेस्ट की सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी आलोचना हो रही है और कईयों ने इसमें हिस्सेदारी नहीं करने का फैसला किया है।



वेबसाइट कैम्पस मॉडल द्वारा शुरू किए गए इस कॉन्टेस्ट में काफी कड़ी शर्तें रखी गईं हैं, जिनमें प्रतिभागियों के बट्स, वेस्ट व हिप्स की साइज निर्धारित किए गए हैं।

प्रतियोगिता के एक आयोजक ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि वे चाहते हैं कि जो भी विजेता हो, वह देखने में बहुत अच्छा हो। इसके साथ ही उसने कहा कि उन्होंने अपने मापदंड पारंपरिक चीनी व आधुनिक पश्चिमी सौंदर्य के अनुसार निर्धारित किए हैं।
 

No comments:

Post a Comment