Saturday, 22 September 2012

'नौ बार करवाइए कार वाश, लीजिए फ्री सेक्स का मजा'

'नौ बार करवाइए कार वाश, लीजिए फ्री सेक्स का मजा'

क्या कार धोना कभी इतना गंदा हो सकता है। मलेशिया में एक कार धोने वाली कंपनी अपने कस्टमर्स को कार धुलवाने के एवज में फ्री सेक्स का ऑफर कर रही है।यह कंपनी ऑफर कर रही है कि नौ बार कार वाश करवाने पर वह अपने कस्टमर्स को फ्री सेक्स का मौका देगी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक मसाज पार्लर व कार वाश कंपनी के बीच पार्टनरशिप के बाद लोगों को ऐसा ऑफर दिया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्होंने एक मसाज पार्लर की संदिग्ध गतिविधियों के बाद वहां छापा मारा तो कई लोगों को वहां से पकड़ा गया। इन लोगों में ज्यादातर के पास कार वाश करवाने का कस्टमर कार्ड था।

इस तरह के कार्ड होल्डर्स को सामान्य से ज्यादा डिस्काउंट मिलता था। इसके साथ ही मुफ्त सेक्स की सुविधा पाने के लिए उन्हें एक निश्चित समय में नौ बार कार वाश करवाना होता था। दसवें कार वाश के साथ ही उन्हें फ्री सेक्स का मौका मिल जाता था।

पुलिस ने इस पार्लर पर छापा मारकर वेश्यावृत्ति करवाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने के साथ ही नौ वियतनामी महिलाओं को वेश्यावृत्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।  

No comments:

Post a Comment