Friday, 21 September 2012

दिल का दौरा आने पर एंबुलेंस बुलाएगी ब्रा

दिल का दौरा आने पर एंबुलेंस बुलाएगी ब्रा

वैज्ञानिकों ने महिलाओं के लिए एक ऐसा ब्रा तैयार किया है जो दिल का दौरा पड़ने की सूचना देने के साथ ही यह भी बताएगा कि एंबुलेंस कहां भेजनी हैअमेरिका में भारतीय मूल के शोधकर्ता विजय वरदन के नेतृत्व में उनके सहयोगियों ने एक ऐसा ई ब्रा तैयार किया है जो कि बीमार महिलाओं और एथलीटों के लिए है।
 

समाचार पत्र डेली मेल की खबर के अनुसार इस ब्रा में एकीकृत सेंसर लगे हैं जो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतों को मापने के साथ ही उन सूचनाओं को ब्लूटूथ या वाईफाई जैसे वायरलेस नेटवर्क पर डालता है जिसे मरीज या चिकित्सक आसानी से देख सकते हैं।वरदन ने कहा कि हमारे ई ब्रा लगातार निगरानी रखने के साथ ही कोई पैथोफिजियोलाजिकल परिवर्तन होने की पहचान करते हैं। यह ऐसा फ्लैटफार्म है जहां हृदय संबंधी स्वास्थ्य की निगरानी के लिए विभिन्न सेंसर एक कपड़े में एकीकृत किए जाते हैं। यह कपड़ा स्वास्थ्य संकेतों को एकत्रित करके उसे विश्व में किसी वांछित स्थान पर प्रेषित करता है।

No comments:

Post a Comment