Sunday, 14 October 2012

बेडरूम में अच्छे परफॉर्मर होते हैं म्यूजिक लवर्स

बेडरूम में अच्छे परफॉर्मर होते हैं म्यूजिक लवर्स

अब स्टडी ने भी साबित कर दिया है कि गाने सुनने के शौकीन लोग दिल-विल, प्यार-व्यार में भी ज्यादा सफल रहते हैं। अमेरिकी राज्य इलिनॉय स्थित नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी की रिसर्चर डाना स्ट्रेट कहती हैं कि अगर आप किसी ऐसे को दिल सौंपना चाहते हैं जो आपकी बातों को गौर से सुने तो किसी ऐसे को हमदम बनाइए जो म्यूजिक का ट्यूशन ले रहा हो।मतलब कि जिन्हें गाने बे-इंतहा पसंद हों, वह बेहतर प्रेमी या प्रेमिका साबित होंगे। डाना कहती हैं कि ऐसे लगो अच्छे श्रोता होते हैं और ऐसे लोगों में भावनाएं भी कूट-कूट कर भरी होती हैं। 


खास बात यह है कि ऐसे लोग बहुत जल्दी और सही-सही दूसरों की भावनाओं को समझ लेते हैं। उनकी यही क्षमता उन्हें पढ़ाई, वर्करूम और यहां तक कि बेडरूम में भी बेहतर परफॉर्मर बनाती है। ऐसे लोग अन्य लोगों की बातों का गूढ़ अर्थ भी निकाल लेते हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग समझ नहीं पाते।

No comments:

Post a Comment