Friday, 5 October 2012

सगाई से शादी तक


सगाई से शादी तक

आपकी एंगेजमेंट हो गई है और शादी में समय है, तो क्यों ना इस पल को जिया जाए। दरअसल, एंगेजमेंट के बाद आपको अपने फियॉन्सी से मिलने की परमिशन भी मिल जाती है। अगर आप इस टाइम को वाकई इंजॉय करना चाहते हैं, तो बातों पर गौर करें।

न दिखाएं हमेशा प्यार

कई पार्टनर एक- दूसरे पर इंप्रेशन डालने के लिए हमेशा प्यार दिखाते रहते हैं, जोकि एकदम गलत है। एक मैट्रीमोनियल साइट के मुताबिक वीक में दो से तीन बार हल्की-फुल्की नोकझोंक प्यार को बढ़ाती है और पार्टनर में हमेशा प्यार बना रहता है। दरअसल, यह नोकझोंक ही है, जो यह अहसास करवाती है कि आप एक-दूसरे को कितना चाहते हैं। प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही नीलिमा कहती हैं कि हल्की-फुल्की नोकझोंक से पार्टनर में नजदीकियां बढ़ती हैं और इससे गलतफहमी भी दूर होती है।

रोमांस का मजा

इन हसीन पलों में आप रोमांस का भरपूर मजा ले सकते हैं। मैरिज के बाद फैमिली जिम्मेदारियां के बीच आपका प्यार कहीं खो-सा जाता है। हो सकता है कि आप रोमांस के लिए उतना समय ना निकाल पाएं। ऐसे में इन पलों को पूरा इंजॉय करें।


सरप्राइज क्रिएट करें

प्यार को स्ट्रॉन्ग बनाने में बहुत छोटी- छोटी बातें मैटर करती हैं, जैसे कोई प्यारा सा गिफ्ट या सरप्राइज किस। एक प्यार भरा किस आपके और आपके पार्टनर बीच की दूरियों को मिटा देता है। ऐसे ही कुछ सरप्राइज्ड आप अपने फियॉन्सी को दे सकती हैं।

समझें एक-दूसरे को

केवल लड़कियां ही नहीं हैं, जो मिस्टर राइट की तलाश करती हैं। बल्कि लड़के भी हमेशा ऐसी लड़की की तलाश में रहते हैं, जो उनकी लाइफ में मिस परफेक्ट बन सके। इसलिए एक- दूसरे को समझें और उसके मुताबिक अपने को ढालने की कोशिश करें।

रहें गलतफहमी से दूर

महिलाओं की कुछ खूबियां पुरुषों को खूब भाती हैं, लेकिन कई चीजें ऐसी भी हैं, जो उन्हें उनसे दूर कर देती हैं। अगर आपको लगता है कि आपका फियॉन्सी आपको बार- बार किसी चीज के लिए फोर्स कर रहा है, तो हो सकता है कि वो आपके बारे में जानना चाह रहा हो। इसलिए चीजों को समझें और बेवजह की गलतफहमी न पालें।

मेकअप हो मिनिमम

हो सकता है कि आप बिना मेकअप के ही अच्छी लगती हो। चेहरे पर बेसिक फाउंडेशन और काजल तो ठीक है, लेकिन मेकअप की परत पर परत चढ़े चेहरे अट्रैक्टिव नहीं लगते, इसलिए सिंपल रहें और खूबसूरत दिखें।


बिहेवियर हो कंट्रोल

आप अपने फियॉन्सी के साथ कहीं गई हैं और वहां आपको अपने फ्रेंड्स नजर आ गए तो आप ज्यादा उनसे ही गपशप ना करती रहें, बल्कि अपने फियॉन्सी को भी टाइम दें। यानी आपको अपने फियॉन्सी के साथ रहते हुए अपना बिहेवियर कंट्रोल करना चाहिए।



सॉल्यूशन करें सर्च

अगर किसी वजह से आपकी अपने फियॉन्सी झड़प हो गई है, तो उसे उसी वक्त सुलझा लें। अगर नहीं सुलझेगा, तो आपके और पार्टनर के बीच में दूरियां आ जाएंगी और ये दूरियां तब तक बढ़ती जाएंगी, जब तक आप किसी सॉल्यूशन पर नहीं पहुंचते हैं।
 

No comments:

Post a Comment