Friday, 12 October 2012

30 के पड़ाव की महिलाएं होती हैं ज्यादा कामुक


30 के पड़ाव की महिलाएं होती हैं ज्यादा कामुक

 एक सर्वे के मुताबिक, 30 के पड़ाव में चल रही महिलाओं में इसी एज ग्रुप के पुरुषों से ज्यादा सेक्स की इच्छा होती है। इस आंकड़े को सही ढंग से समझने के लिए हमने एक्सपर्ट्स से पूछा कि पुरुषों और महिलाओं में उनके ट्वेंटीज़ से फिफ्टीज़ के बीच कब और क्यों सेक्स की इच्छा कम-ज्यादा होती है? जानें एक्सपर्ट्स के जवाब...

20' s में 

महिलाएं: इस एज ग्रुप में ज्यादातर महिलाओं को रेग्युलर पीरियड्स होते हैं और उसी के चलते उनमें सेक्स की इच्छा बदलती रहती है। वहीं कई महिलाएं इस वक्त अपनी बॉडी की इमेज की समस्या से जूझ रही होती हैं, तो कई काम में अपने को खड़ा करने और अपने लिए मिस्टर राइट की तलाश करने में बिजी होती हैं।


पुरुष: सेक्स के लिए जोश और उसमें कुछ नया करने की इच्छा इस एज ग्रुप के पुरुषों में सबसे ज्यादा होती है।

 अच्छी सेहत, जवान और एक नया रिलेशनशिप या शादी मिलकर सेक्स को और भी एक्साइटिंग बना देते हैं।

30's में

महिलाएं: इस उम्र में महिलाएं ऑर्गेज्म हासिल करने और एक शादीशुदा या टिकाऊ रिलेशनशिप के लिए अच्छे से तैयार रहती हैं। हालांकि, इस उम्र के पड़ाव में बच्चे की परवरिश की चिंता, फैमिली और करियर सेक्स की इच्छा को कम कर देते हैं।

 पुरुष: इस उम्र में पुरुषों पर शादी, बच्चे और करियर ग्रोथ हावी रहती है, जिसके चलते वे थका हुआ महसूस करते हैं और स्मोक, ड्रिंक करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में पुरुषों में सेक्स की इच्छा धीरे-धीरे कम होने लगती है।

40's में

महिलाएं: इस पड़ाव में हॉरमोन लेवल कम होना शुरू हो जाता है, लेकिन यह समय सेक्स की इच्छा को दोबारा जगाने का भी हो सकता है। कई महिलाएं इस समय खुद को बच्चों की जिम्मेदारी और पैसों की परेशानी से उबरा हुआ महसूस करती हैं, जिनकी वजह से उनमें सेक्स की इच्छा उनके थर्टीज़ में कम हो गई थी।


पुरुष: इस समय ज्यादातर पुरुष अपने करियर में अच्छे से सेटल हो चुके होते हैं और चीजों को अपने अनुरूप महसूस करते हैं। वे अब टाइम और एनर्जी दोनों ही भरपूर तरह से महसूस करते हैं।

50'S में

महिलाएं: इस पड़ाव में अक्सर महिलाएं मीनोपॉज़ का सामना करती हैं, लेकिन इससे वे खुद को पीरियड्स और कॉन्ट्रसेप्टिव की झंझट से फ्री महसूस करती हैं। उन्हें लगने लगता है कि यह पड़ाव उनके लिए एक बार फिर से सेक्स की वही इच्छा वापस लेकर आया है। हालांकि,हॉरमोनल चेंजेज इस इच्छा को थोड़ा फीका कर सकते हैं।


पुरुष: इस समय पुरुषों में ब्लड प्रेशर, डायबीटीज जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं और इनकी वजह से कई बार कुछ दवाओं उनमें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन कर देती हैं।



हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेक्स एक्सपायरी डेट के साथ नहीं आता। 

No comments:

Post a Comment