बिन सेक्स सब सून ...
शादी के बाद लड़के और लड़की दोनों के ही जीवन में बहुत से बदलाव आते हैं। इस बदलाव के कारण न सिर्फ उनके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, बल्कि उनके द्वारा लिए गये छोटे बड़े फैसलों का असर पूरे परिवार पर पड़ता है। अधिक लोगों के शादी के शुरूआती दिनों में सब कुछ ठीक रहता है और हर चीज अच्छी लगती है। यहां तक की पति-पत्नी एक-दूसरे की खामियों को भी नजरअंदाज करते जाते हैं। लेकिन शादी के कई सालों बाद कुछ दंपतियों के रिलेशंस में समस्याएं आने लगती है। इस कमी के कई कारण हो सकते हैं जैसे- सेक्सलेस मैरिज होना,अविश्वानस,पारिवारिक समस्याएं रिश्तों में तनाव बढ़ना, सेक्स रिलेशंस में कमी।
आइए जानें, वैवाहिक जीवन में सेक्स के प्रति उदासीनता की समस्या से कैसे बचा जाये शादी के बाद सेक्स के प्रति उदासीनता से बचने के उपाय।
जो कुछ भी करें एक-दूसरे की सलाह से करें और अपनी जिम्मेदारियों को पति-पत्नी आपस में बांट लें।
- जहां तक हो सके, अपनी समस्याएं खुद ही सुलझा लें। किसी तीसरे को अपने बीच न आने दें।
- पति-पत्नी दोनों का एक-दूसरे को समय देना बहुत जरूरी है, इसके लिए आप समय-समय पर डेटिंग पर जा सकते हैं।
- सेक्स रिलेशंस पर बात करने से झिझके न। इतना ही नहीं सेक्स रिलेशंस को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करें।
- अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव करते हुए अपने पार्टनर को भी अपनी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश करें।
- सेल्फ सेंटर्ड न बनें, बल्कि घर पर दोस्तों को या परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाकर पार्टी करें। इससे आपके रिश्तें में ताजगी आएगी।
एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें व एक-दूसरे की जरूरतों को समझते हुए उसे पूरा करें।
- सेक्स के दौरान माहौल को खुशनुमा बनाएं। इस दौरान किसी भी समस्या पर एक दूसरे को आरोपित करने से बचें।
- अगर आपको कोई सेक्स संबंधी रोग है तो अपने साथी से उसे छुपाए नहीं बल्कि डॉक्टर से उसका बेझिझक इलाज करवाएं।
- हो सकता है आपके संबंधों में तनाव का कारण आपका कोई मित्र हो, ऐसी स्थितियों में एक दूसरे पर विश्वास जताएं और इस पर खुल कर बातचीत करें।
इन टिप्स को अपनाकर न सिर्फ आप अपने सेक्स रिलेशंस को मजबूत बना पाएंगे बल्कि तनाव से दूर रहते हुए सेक्सलेस मैरिज से भी बच पाएंगे।
No comments:
Post a Comment