Saturday, 17 November 2012

अंतरंगता के लिए सेक्स महत्वपूर्ण

नज़दीकी और अंतरंगता किसी भी रिश्ते की दो सबसे मजबूत कड़ी हैं. पुरुषों के लिए तो यह बेहतर सेक्स लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण फंडा है. और हो भी क्यों नहीं क्योंकि अगर रिश्तों में नज़दीकी और अंतरंगता नहीं होगी तो वह रिश्ता ज़्यादा समय तक टिक नहीं सकता.



पुरुषों के सेक्स जीवन पर किए गए शोध से भी यह पता चलता है कि विश्वास के साथ-साथ नज़दीकी और अंतरंगता उनके यौन जीवन में खुशी लाती है. इस शोध के शोधकर्ताओं ने अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्राजील में जाकर करीबन 1,000 अधेड़ उम्र के पुरुषों और महिलाओं से उनकी सेक्स लाइफ पर विभिन्न प्रश्न पूछे.


इस शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने शोध में शामिल लोगों से पूछा कि:


• उनके जीवन में रिश्तों की क्या अहमियत है?
• यौन संतुष्टि उनके स्वास्थ्य में कितना सुधार लाता है?
• और कौन सी चीजें हैं जो उनके यौन जीवन में बदलाव लाती है? 

 शोध से पता चला कि अगर सेक्स के प्रति महिला और पुरुष की भागीदारी समान होती है तो उनके रिश्ते में विश्वास और सुख की बढ़ोत्तरी होती है.

शोध के आंकड़ों का आकलन करने से यह ज्ञात हुआ कि अमेरिका में 8.14 प्रतिशत पुरुष अंतरंगता के लिए सेक्स को महत्वपूर्ण मानते हैं जबकि केवल 7.5 महिलाएं इसे महत्वपूर्ण मानती हैं. इस शोध से एक बात यह पता चलती है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं सेक्स को उतना महत्वपूर्ण नहीं मानती.

No comments:

Post a Comment