कैसे करें फ्रैंच किस...
चुंबन
अपने प्यार को दर्शाने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है। एक बेहतरीन और
प्रगाड़ चुंबन से आप अपने साथी को आनंद के चरमोत्सकर्ष तक पहुंचा सकतें
है। चुंबन यानी कि किस करना भी एक कला है, आज कल किसींग का जो फार्मूला
युवाओं के बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्व है वो है फ्रैंच किस, लेकिन क्या आप
जानतें है कि फ्रैंच किस कैसे किया जाता है।
कैसे करें फ्रैंच किस:
फ्रैंच किस करने से पूर्व हमेशा अपने मूड को तैयार करें एक बेहतरीन किस के रोमांटिक मूड को होना बहुत ही आवश्यक होता है। फ्रैंच किस में आप अपने होठों को पूरी तरह अपने साथी के लिए समर्पित कर देतें है तो बेहतर होगा कि आप अपने होठों को गिला रखें जिससे आपके साथी को आपके होठों का कोमल स्पर्श महसूस हो। कैसे करें फ्रैंच किस:
- फ्रैंच किस करने से पूर्व हमेशा अपने मूड को तैयार करें एक बेहतरीन किस के रोमांटिक मूड को होना बहुत ही आवश्यक होता है। फ्रैंच किस में आप अपने होठों को पूरी तरह अपने साथी के लिए समर्पित कर देतें है तो बेहतर होगा कि आप अपने होठों को गिला रखें जिससे आपके साथी को आपके होठों का कोमल स्पर्श महसूस हो।
- साथी को किस करने से पहले अपने होठों पर अपने जीब फेरे जो कि एक साफ संकेत होगा कि आप फ्रैंच किस करने के लिए तैयार है। महिलाओं को अपने होठों पर लिप ग्लॉस, या फिर लिपस्टीक का प्रयोग जरूर करना चाहिए इससे आपका साथी और भी ज्यादा आनंद का अनुभव करेगा। इसके अलावा पुरूष बस अपने होठों को पर अपनी जबान फिरा कर उन्हे गिला कर सकतें है, ध्यान रहें ऐसा सिर्फ इस लिए किया जाता है ताकि आपके होठों का रूखापन अपने किस में कोई बाधा न डाले।
- जब आप नजदीक आयें अपने साथी के सिर को बहुत ही प्यार से अपने हाथों से पकड़े और एक दूसरे के सिर को थोड़ा सा तिरछा कर के अपने होंठ को साथी के होठों पर रखे। ध्यान रहें ऐसा करते समय आपकी नाक बीच में कोई रूकावट पैदा न करें।
- एक बेहतर फ्रैंच किस के लिए आप एक दूसरे के होठों को अपने होठों पर महसूस करने के बाद आप तीरछी नजर से एक दूसरे के आंखों में गहराई से देखते हुए धीमें से अपनी आंखों को बंद कर लें। यह आपको एक बेहतर प्यार के अहसास के साथ-साथ शानदार फ्रैंच किस का आनंद भी दिलायेगा।
- फ्रैंच किस में किसी भी तरह का ब्रेक नहीं होता है। साथी के नीचले होंठ अपने दोनों होठों के बीच दबायें इस दौरान आपके उपर का होठ आपके साथी के होंठों बीच होगा। फिर धीमें-धीमें अपने आपको साथी के और भी करीब लायें और उन्हे आप के आगोश की गर्मी का पूरा अहसास होने दें।
- इस दौरान धीमें-धीमें इस क्रिया को जारी रखें जब आपका साथी आपके होंठों को पूरी तरह से चूमने लगे तो यही वक्त है जब आप अपने जुबान का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकतें है। इस दौरान आप अपने जीभ को थोड़ा सा बाहर निकाल कर अपने साथी के होंठों पर स्पर्श करें।
- जब साथी अपने होंठों के बीच थोड़ा सा गैप देना शुरू करे तो आप अपने जुबान को साथी के होंठों के अंदर डालने की कोशिश करें। ध्यान रहे इसमें किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें जब साथी आपको मौका दे तभी ऐसा करें। धीमें-धीमें साथी आपके जुबान को अपने होठों से अपने मुख के अंदर लेगा और इसी समय आप अपने जुबान से साथी के मुख के अंदर ही जबान से खेलना शुरू करें। ऐसा करने से आपका साथी पूरी तरह रोमांचित हो जायेगा, और वो भी आपको पूरा सहयोग करेगा।
No comments:
Post a Comment