Monday, 26 November 2012

महिलाओं के लिए हस्तमैथुन बार

महिलाओं के लिए हस्तमैथुन बार

जापान में महिलाओं के लिए हस्तमैथुन बार… हस्तमैथुन का जिक्र भले सैंकड़ों साल पुराना हो लेकिन समाज में अभी भी इसकी चर्चा चोरी छिपे ही होती है. ख़ास कर लड़कियों के हस्तमैथुन की चर्चा किसी को असहज कर सकती है. लेकिन जापान ने पहली बार इसकी पहल की है और ‘लव जूल बार’ के नाम से सिर्फ महिलाओं के लिए मास्टरबेशन बार ओपन किया है. इसके सामने लिखा है- महिलाओं के लिए समर्पित लव एंड सेक्स बार.

खास तौर पर किसी भी बार में दुनिया भर के शराब के ब्रांड मिलते हैं लेकिन लव जूल बार में इनके बदले मिलते हैं सेक्स खिलौने.

लव जूल बार के मालिक मेगुमी नाकागावा का कहना है कि मिथक तोड़ने के लिए ये बार खोला गया है. यहां लड़कियां खुल कर हस्तमैथुन के बारे में चर्चा कर सकती हैं और सामूहिक तौर पर इसका आनंद भी ले सकती हैं.

बार के मालिक नाकागावा का कहना है कि बार काफी सेक्सी और फैशनेबल है.

हालांकि फिलहाल आम लड़कियां इस बार में आने से कतरा रही हैं. अभी शुरू शुरू में सिर्फ यौनकर्मी और पोर्न फिल्मों की अदाकारा यहां आ रही हैं.

 

No comments:

Post a Comment