Wednesday, 5 September 2012

क्‍या आप चुंबन के एक्‍सपर्ट हैं?

क्‍या आप चुंबन के एक्‍सपर्ट हैं?

 किस यानी चुंबन। इसकी बात चले तो हर कोई यही कहेगा कि मैं इसमें मास्‍टर हूं। हर व्‍यक्ति यही कहेगा कि इसमें क्‍या है, किस करना तो सबसे आसान काम है। क्‍या आप भी यही सोचते हैं, कि आप 'किसिंग मास्‍टर' हैं। यदि हां तो बात कहने से पहले जरा सोच लीजिए, क्‍योंकि हो सकता है आप इस मामले में बहुत पीछे हों। खैर हम आज बात करेंगे कि बेहतरीन किस किसे कहते हैं। कई बार लोगों को लगता है अब चुंबन में क्‍या रखा है? इसी लिए वो इसकी गहराई समझ नहीं पाते। चुंबन के समय सबसे अहम होता है कि आप अपने पार्टनर को किस तरह पकड़े हुए हैं। या फिर चुंबन के समय आपकी प्रतिक्रिया क्‍या होती है। लिप किस यानी होठ से होंठ मिलाकर चुंबन का असीम अनुभव प्राप्‍त करने के लिए आप अपने पार्टनर को अपनी बाहों में भर लें। उसे जरा भी ढीला न छोड़ें। साथ ही किस के दौरान सबसे पहले पार्टनर के बालों में अपने हाथ ले जाएं, वहां से पीठ पर और फिर कमर तक सहलाते हुए ले जाएं। 

 

इससे आपकी पार्टनर आपके काफी करीब महसूस करेगी। यही बात महिलाओं पर भी लागू होती है। बेहतर होगा कि लिप किस के दौरान चेहरे के किसी अन्‍य भाग पर किस मत करें। उससे सेक्‍स अनुभव कम होता है। लिप किस भी पंद्रह मिनट से ज्‍यादा नहीं होन चाहिए, वरना उबाऊ हो सकता है। होठों के बाद दूसरा टार्गेट गर्दन के पीछे का हिस्‍सा होना चाहिए। उससे महिलाओं को बेहतरीन अनुभूति होती है। धीरे-धीरे गर्दन के चारों ओर और फिर कंधे पर। अच्‍छा होगा यदि आप सबसे अंत में गाल पर किस करें। किस के दौरान अगर अपने पार्टनर की छाती पर और फिर कमर के हिस्‍से पर मसाज करते हैं, तो संभोग के लिए उत्‍तेजना बढ़ती है। 
संभोग के दौरान चुंबन उन महिलाओं के लिए सहायक साबित होता है, जिन्‍हें चरम सीमा तक पहुंचने में काफी देर लगती है। पुरुषों को हमेशा यह बात ध्‍यान में रखनी चाहिए कि चुंबन संभोग की एक अहम क्रिया है, लिहाजा उन्‍हें अपने मुंह को साफ रखना चाहिए। यदि आपके मुंह से दुर्गंध आती है, तो माउथ फ्रेशनर का प्रयोग करें, क्‍योंकि इससे न केवल आपकी पार्टनर का मजा ठंडा हो जाएगा, बल्कि आपको भी सेक्‍स करने में मज़ा नहीं आएगा। यही बात महिलाओं पर भी लागू होती है।
सबसे पहले आपको यह मानना होगा कि चुंबन हमारे जीवन का बहुत अहम हिस्‍सा है। इसके माध्‍यम से आप अपने पार्टनर को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी करीब ला सकते हैं। आपका किस आपके बिगड़ते संबंधों को मजबूत कर सकता है। आपका किस आपकी पूरी राह तो सुहावनी बना सकता है। यही नहीं चुंबन आपको संभोग से भी ज्‍यादा बेहतरीन अनुभव प्रदान कर सकता है। 

No comments:

Post a Comment