Wednesday, 31 October 2012

बाथरूम, बाथटब और सेक्स

 बाथटब  सेक्स

अगर आपकी सेक्स लाइफ बोरिंग हो गई है तो हम आपको आपकी सेक्स लाईफ को मजेदार और रोचक बनाने का एक तरीका बताते हैं। ये तरीका है बाथ टब सेक्स।बाथ टब सेक्स से आपको सेक्स में कुछ नया करने का

मौकार तो मिलेगा ही साथ ही आपकी सेक्स लाइफ भी रिफ्रेश हो जाएगी।
             जैसा की इसके नाम से ही विदित होता है कि बाथ टब सेक्स में आपको अपने पार्टनर के साथ बाथ टब में सेक्स करना है।आइए जानते हैं बाथ टब सेक्स को कैसे मजेदार बनाया जाए।



 सबसे पहले आप अपने बाथरूम को सजायें। इसको और मजेदार बनाने के लिए आप बाथ टब में गुलाब की पंखुडियां डालकर पानी भर दें और हल्का परफ्यूम छिडक दें।माहौल को और भी अधिक रोमांटिक बनाने के लिए आप बाथरूम में धीमा रोमांटिक म्यूजिक भी लगा सकते हैं। अब आप बाथ टब मे ही अपनी पार्टनर को फोरप्ले का आनंद दें और बनाएं अपनी सेक्स लाइफ को मजेदार और रिफ्रेश।

            

No comments:

Post a Comment