Saturday, 3 November 2012

कुत्ते को दिया धोखा

कुत्ते को दिया धोखा 
स्वीट्जरलैंड के लीस्टल में एक पुरुष के उसके पालतु कुत्ते के साथ सेक्स संबंध उजागर हुए हैं। कुत्ते के साथ सेक्स करने से पहले यह व्यक्ति चॉकलेट और केंडल लाइट से कुत्ते को बकायदा रिझाया करता था।

द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस व्यक्ति ने यह स्वीकार किया कि वह अपने अपेंजेलर कुत्ते ब्लेस्ली के साथ 2008 से सेक्स कर रहा है।

कुत्ते के साथ सेक्स करने की बात उजागर होने के बाद इस व्यक्ति को लीस्टल की अदालत में पेश किया गया। इसने माना कि यह कुत्ता उसका लाइफ पार्टनर है। साथ ही उसने कहा कि वह अपने कुत्ते के साथ रिश्तों में वफादार नहीं रहा। उसने कहा कि ब्लेस्ली के अलावा उसने दो और कुत्तों के साथ सेक्स किया।

इस व्यक्ति को आठ माह के लिए जेल भेज दिया गया है और साथ ही इससे यह वादा करवा गया है कि वह मनौवैज्ञानिक की सलाह लेगा। पिछले साल हुए एक सर्वे के अनुसार आठ मिलियन आबादी वाले स्वीट्‍जरलैंड में लगभग दो लाख पच्चत्तर हजार लोग अपने पालतु जानवर के साथ सेक्स करते हैं।

No comments:

Post a Comment