Thursday, 1 November 2012

1000 मर्दों के साथ सो चुकी महिला कभी खुद मर्द थी

1000 मर्दों के साथ सो चुकी महिला कभी खुद मर्द थी

 

लंदन: 1000 पुरुषों के साथ हमबिस्तर हो चुकी महिला ने स्वीकार किया है कि वो कभी खुद पुरुष थी। क्रिस्टल वॉरेन का जन्म के समय नाम क्रिस्टोफर स्नोडेन था। 2005 में इसने अपना सेक्स बदल लिया था। एक्सप्रेस.को.यूके ने द सन न्यूजपेपर के हवाले से ये सूचना दी।

42 वर्षीय क्रिस्टल ने कहा कि मैं डर रहा हूं की बाहर कई पुरुष ये बात सुनकर गुस्से में होंगे लेकिन में सच बताना चाहता हूं। मेरे साथ सेक्स कर चुके कई लोग सोचेंगे की मैंने उनसे झूठ बोला है। लेकिन मुझे नहीं लगता की मैंने ऐसा किया है क्योंकि मैं एक औरत हूं और मेरा अतीत मेरे पीछे है।

ब्राइटन में रहने वाले क्रिस्टल का जन्म सोमरसेट शहर में हुआ था। 

No comments:

Post a Comment